कड़ी सुरक्षा के बीच ज़िले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई लोक सेवा आयोग की परीक्षा

224

ज़िले में 3824 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3426 ने दी प्रारंभिक परीक्षा

धमतरी | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज दो पालियों में किया गया। जिले में आज शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हुई। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने निर्बाध रूप से परीक्षा संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया था, जिन्होंने परीक्षा केंद्रों में जाकर सतत निरीक्षण किया। प्रथम पाली में 3824 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3455 ने परीक्षा दी, जबकि 369 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली में 3426 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 398 गैरहाजिर रहे।


परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री एच एल गायकवाड़ ने बताया कि छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित की गई। इसके लिए जिला मुख्यालय में 10 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की पहली पाली में जिले के कुल पंजीकृत 3 हजार 824 अभ्यर्थियों में से 3 हजार 455 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में 3 हजार 226 ने परीक्षा दी। आयोग द्वारा जिले में स्थापित किए गए दस परीक्षा केंद्रों में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी, मेनोनाइट सीनियर सेकंडरी स्कूल रत्नाबांधा रोड, नारायण राव मेघा वाले शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्री रोड, नत्थूजी जगताप शासकीय नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मॉडल इंगलिश हायर सेकंडरी स्कूल सोरिद नगर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोस्ट ऑफिस वार्ड, डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर, नूतन हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामबाग, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकंडरी स्कूल सिविल कोर्ट रोड तथा विद्या कुंज स्कूल लोहरसी शामिल थे।