बजरंग दल ने निकाली चेतावनी रैली, सैकड़ो की संख्या में, बजरंगियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

412

पाश्चात्य संस्कृति का पुतला फूंका व दिल्ली घटना के गुनाहगारो को फाँसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

धमतरी | 14 फरवरी को बजरंग दल धमतरी द्वारा संयोजक रितेश मिश्रा के नेतृत्व में वेलेंटाइन डे के विरोध में चेतावनी रैली निकाली गई यह रैली किसी का व्यक्तिगत विरोध नही बल्कि वैलेंटाइन नामक पाश्चात्य विदेशी संस्कृति का विरोध था|

रैली सिहावा चौक से निकलर शहर के मुख्य सदर मार्ग होते हुए गौशाला पहुची जहाँ बजरंगीयो द्वारा विदेशी संस्कृति का पुतला फूंका गया , पुतला फूंकने के पश्चात थाना प्रभारी गगन बाजपेयी को रिंकू शर्मा हत्याकांड में आरोपी जेहादियों को फाँसी की सजा की मांग हेतु महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया जिसके पश्चात मोटरसाइकिल यात्रा रुद्री गंगरेल भटगांव के रास्ते वापिस सिहावा चौक नूतन स्कूल पहुची जहा आज ही के दिन पुलवामा हमले में शहीद जवानों को मौन रहकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई श्रधांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता हिन्दू हृदय सम्राट महेंद्र पंडित जी उपस्थित रहे इस मोटरसाइकिल रैली में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री देवनारायण साहू, बजरंग दल संयोजक रीतेश मिश्रा, सह संयोजक सिद्धार्थ तिवारी, विद्यार्थी प्रमुख यशपाल साहू, नगर अध्यक्ष कैलाश केसवानी, सुरक्षा प्रमुख गीतेन्द्र जांगड़े, शिथलेश साहू, संदीप देवांगन , डाकेश साहू, घनसु गजेंद्र , रुचिरकान्त,अनुराग मिश्रा, कुणाल सोनकर, शिवम साहू, रूपेश सोनकर ,वीनू साहू, मोहन साहू, नवीन साहू , अमित भोसले, शैलेन्द्र साहू, प्रमोद वैष्णव, सोमन साहू, भेषकुमार हिरवानी, अविनाश देवांगन सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।