
धमतरी | बैरागी द्वीप में देव संस्कृति वि. वि. हरिद्वार के दीक्षांत समारोह में प्रगति पटेल, विजया साहू को डिग्री मिली प्रगति पटेल को Msc मेडिशनल प्लांट साइंस कि डिग्री मिली प्रगति पटेल कोसरिया मरार पटेल धमतरी राज के अध्यक्ष सगुन पटेल जी कि बिटियां है विजया साहू पिता कुलेश्वर साहू परसदा गुंडरदेही निवासी है व ट्रस्टी राजकुमार साहू कि भतिजी है विजया साहू, प्रगति पटेल कि इस उपलब्धि पर वही दीक्षांत समारोह बैरागी द्वीप हरिद्वार में गायत्री परिवार शक्ति पीठ धमतरी के द्वारा उनको व अन्य छात्राओं को बधाई शुभकामनाऐ आशीर्वाद दिया गया इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ के जिला समन्वयक दिलीप नाग, ट्रस्टी राजकुमार साहू, शेखन साहू, पुरुसोत्तम निर्मलकर, एल. के. यादव, उगेश बंछोर,दिलीप पटेल मकसूदन मेश्राम,पारसमणि साहू, रामेश्वर नाग व गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे |






