समाज को रक्षित करने वाली मितानिनों को भाप मशीन व फेस शील्ड विधायक एवं भाजयुमो अध्यक्ष ने प्रदान किये

180

मितानिन दवाई किट लेकर पंहुच रही है संकट काल में लोगों को जीवन देने-रँजना साहू

कोविड काल में मितानिनों की सेवा के लिए, रहेगा समाज सदैव ऋणी-विजय मोटवानी

धमतरी| कोविड-19 संक्रमण के भीषण दौर में संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने एवं लक्षाणात्मक एवं धनात्मक व्यक्तियों तक दवाई किट पंहुचाकर स्वास्थ्यगत सुविधा पहुंचाने के दरमियान स्वास्थ्यगत क्षेत्र की सबसे निचली इकाई में काम करने वाली मितानिन ही है|

जो अपने जीवन को दांव पर लगाकर दूसरों को सुरक्षित करती है, उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिकोण से विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा फेस शील्ड तथा भाप मशीन वितरित करने के लिए नगर पंचायत आमदी पंहुचे। विधायक श्रीमती साहू ने सभी से कहा कि समाज को संक्रमण के इस भीषण दौर में सुरक्षा प्रदान कर अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाली मितानिन बहनों को सुरक्षित रखना, हम सब का समाजिक एवं नैतिक कर्तव्य के साथ मानव धर्म भी है। वहीं विजय मोटवानी ने मातृ शक्तियों के द्वारा समाज को सुरक्षित रखते हुए कोविड-19 के इस भीषण विभीषिका के दौर में समाज के सबसे निचले स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर मानव जीवन को संरक्षित करने के लिए मितानिन बहनों के योगदान के लिए समाज उनका सदैव ऋणी रहेगा।साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतेश गांधी, निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, निगम के पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दुजा ने कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के तहत समाज की सुरक्षा हेतु अपना जीवन एवं दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने का माध्यम बनने का आग्रह किया।

उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेमतं माला, उपाध्याक्ष तेजराम साहू , उमेश साहू, अश्रु राम साहू, संतोषी साहू , राधिका निर्मलकर, देवन्तिन कुम्भकार ,केसरी कुम्भकार , कोमल यादव, प्रेम साहू, धन्श्याम, जितेंद्र सिन्हा, गोदावरी साहू , दुगेश्वरी साहू ,फागण साहू , सरिता साहू , कला साहू ,जमुना देवांगन , चन्द्रिका ध्रुव , मितानिन उपस्थित रहे।