लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को

332

कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने किया उड़नदस्ता दल का गठन बनाए गए 10 परीक्षा केन्द्र

धमतरी | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन आगामी 14 फरवरी को किया जाएगा। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री एच.एल.गायकवाड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने परीक्षा में नकल प्रवृत्ति को रोकने और परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिविल कोर्ट रोड स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी, जनपद पंचायत धमतरी स्थित शासकीय एन.आर.एम.कन्या महाविद्यालय, शासकीय नत्थूजी जगताप नगरपालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी और माॅडल इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल डिपोपारा सोरिद नगर स्थित परीक्षा केन्द्र में डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक को बतौर दल प्रभारी एवं दल में सदस्य के रूप मे  तहसीलदार धमतरी श्री पवन सिंह ठाकुर तथा अधीक्षक भू-अभिलेख श्री पी.एल.भूआर्य की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह परीक्षा केन्द्र मेनोनाईट इंग्लिश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रत्नाबांधा चैक, बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी और विद्याकुंज स्कूल लोहरसी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन को दल प्रभारी और तहसीलदार कुरूद श्री भूपेन्द्र गावड़े एवं नायब तहसीलदार कुरूद सुश्री आकांक्षा साहू की तैनाती दल में सदस्य के रूप में की गई है। इसी तरह डाॅ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नूतन हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामबाग और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोस्ट आफिस वार्ड स्थित परीक्षा केन्द्र के दल प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री डी.सी. बंजारे होंगे। इस दल में सदस्य के रूप में तहसीलदार (संलग्न) भू-अभिलेख शाखा श्री एच.एस. ध्रुव एवं नायब तहसीलदार भखारा श्री विवेक गोहिया की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने दल प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे नोडल अधिकारी के सतत् सम्पर्क में रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।