युवा शक्ति देश की अनमोल पूंजी है -पंडित राम शरण मिश्रा

282

धमतरी|  स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित रामशरण मिश्रा व्याख्याता व श्रीमती मंजूषा साहू स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त थे।

पंडित रामशरण मिश्रा ने कहा कि युवा शक्ति देश की ताकत है। स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। हमें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपनी उर्जा का रचनात्मक कार्यों में उपयोग करना चाहिए। विभिन्न कहानियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया गया।

विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी ईशा गोस्वामी, कुमारी भूलक्ष्मी, तृतीय कुमारी डिलेश साहू ,चित्रकला में प्रथम कुमारी अंजली ,द्वितीय कुमारी भोजमती साहू, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी टिकेश्वरी, कुमारी डिलेश, द्वितीय ऋषभ सिंह रहे ।

भाषण में प्रथम कुमारी हेमशिखा, द्वितीय कुमारी भोजमती साहू रही। कुमारी ईशा गोस्वामी, कुमारी डिलेश, कुमारी टिकेश्वरी को नमन दिवस का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन गणेश प्रसाद साहू रासेयो ब्लू ब्रिगेड जिला प्रभारी ने किया ।कार्यक्रम में रोशनी, दुर्गा ,ऐश्वर्या, उमेश्वरी ,मीनाक्षी, आमीन ,ममता ,तृप्ति, रितेश, लुकेंद्र कुमार, गोविंद चक्रधारी, रंजन साहू ,पुष्पेंद्र साहू ,आदि ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।