मोदी सरकार घर-घर चावल तो भूपेश सरकार शराब बांट रही- नीलू शर्मा

204

वैक्सीनेशन से कोई नहीं छूटे सुनिश्चित करना होगा- ठाकुर शशि पवार

जिला भाजपा के आवश्यक वर्चुअल बैठक में अनेक निर्णय हुए

 

धमतरी। विडंबना है कि मोदी सरकार कोरोना काल को मद्देनजर रखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवारों तक चावल पहुंचा रही है तो दूसरी ओर प्रदेश की कांग्रेस सरकार शराबबंदी के वायदों से परे शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने और हर घर में शराब की पहुंच आसान हो इस जुगत में लगी हुई है राजस्व की आपूर्ति के नाम पर आम जनता को नशे के चंगुल में फसाने से भूपेश सरकार बाज नहीं आ रही है धमतरी जिले के संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने जिले के समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ और मंडल के कार्यकर्ताओं की आवश्यक वर्चुअल मीटिंग लेते हुए उक्त बातें कहीं।उ न्होंने आगे कहा कि कोरोना का जैसी विकट परिस्थिति में भी कोई भूखा ना रहे इसका सफल प्रयास प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना लागू कर देश को बड़ी राहत दी गई। जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने आवश्यक वर्चुअल मीटिंग के दौरान संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि 6 बिंदुओं पर फोकस किया और कहा कि कोई भी योजना तब सफल होगी जब बूथ और शक्ति केंद्र स्तरों पर कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं के उद्देश्यों को आम लोगों से सांझा करें वर्चुअल मीटिंग के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामू नोहरा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रीतेश गांधी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला गौकरण साहू ने समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला भाजपा के महामंत्री कविंद्र जैन प्रकाश सिंह बैस, जिला कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश हिंदूजा पूर्व जिला अध्यक्ष निरंजन सिन्हा भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बीथिका विश्वास भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी धमतरी शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू कुरूद मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर नेहरू निषाद गंगरेल मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन भोथली मंडल अध्यक्ष हेमंत चंद्राकर नरेश सिन्हा आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु कीर्तन मीनपाल आमदी नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला आदर्श चंद्राकर अकबर कश्यप अमन राव अमित अग्रवाल अमित साहू आनंद यादव बाला चंद्राकर बसंत गजेंद्र चैतन्य गिरी गोस्वामी दीनदयाल साहू डॉ सुरेश कुंभकार फिरोज हिरवानी डॉक्टर गजेंद्र साहू गीतेश प्रजापति श्रीमती सुशीला नाहर हरि शंकर सोनवानी महेंद्र नेताम मनोहर दास मानिकपुरी मोहन नाहटा मोहन पुजारी नंद कुमार यादव प्रदीप कुमार जैन प्रेमलता नागवंशी आरजी सिन्हा राम गोपाल साहू रवि दुबे संतोष सोनी वैभव सिंह राजपूत वेद प्रकाश साहू विजय कुमार देवांगन प्रभात बैस विष्णु राम साहू पुष्पेंद्र साहू सहित सैकड़ों की संख्या में जिला भाजपा के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ और मंडल के कार्यकर्ता जुड़े हुए थे।