पोटियाडीह स्कूल में मनाया संस्कृत सप्ताह

214

संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है प्रदीप साहू
धमतरी | संस्कृत सप्ताह का आयोजन आज गशासकीय हाई स्कूल पोटियाडीह में आयोजन किया गया जिसमें संस्कृत प्राध्यापक बसन्त साहू और ललिता ध्रुव विभा गजपाल एस चटर्जी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे संस्कृत शिक्षक बसन्त साहू जी ने बताया की संस्कृत सप्ताह पूरे देश में चल रहा है और संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है जिसे हम अपने व्यवहार में लाएंगे संस्कृत हमारी मूल भाषा है।


व्याख्याता प्रदीप साहू ने कहा कि संस्कृत भाषा सरला भाषा है जिसे हम बोलचाल में प्रयोग कर सकते हैं और इसे संस्कृति के लिए और संस्कार के लिए तथा विज्ञान के लिए हमें ध्यान से पढ़ना चाहिए
संस्कृत भारती के कार्यकर्ता होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर प्रेम शंकर चौबे जी उपस्थित थे चौबे जी ने कहा ओम का उच्चारण प्रतिदिन करने को कहा गया । होमेश्वर चंद्राकर ने संस्कृत संभाषण का अभ्यास कराया और विद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा श्लोक गीत बच्चों ने उत्साह पूर्ण प्रस्तुत किया |