पिता के प्रति समर्पण की भावना, सात समाज सेवी संस्थाओ को सेवा राशि प्रदान कर दी पिता को श्रद्धांजलि

525

परिवर्तन संसार का नियम है और यह परिवर्तन सही समय में लिया जाए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है l
स्वर्गीय श्री रश्मि भाई राठौड़ की स्मृति में राठौड़ परिवार द्वारा 6 समाज सेवी संस्थाओं को सेवा कार्य के लिए ₹51000 की राशि एवं एक संस्था को 21000 रु की राशि प्रदान की गई |

धमतरी| समय बलवान होता है समय कैसे करवट बदलता है उसका उदाहरण है स्व. रश्मि भाई राठौड़ गुजरात के अहमदाबाद से कोंडागाव और फिर धमतरी आ कर बसे यहाँ उन्होंने अपनी बी काम की शिक्षा पूर्ण की शुरवात में बजरंग अखाडा बनिया पारा के छोटे से घर से सब बच्चों का लालन पालन पूरा किया शुरवात के दिनों उन्होने  तेंदूपत्ता व्यवसाय किया फिर कुछ समय पश्चात स्वंय का बुक डीपो का व्यवसाय प्रारम्भ किया जिसक नाम उनोने पियूष बुक डीपो रखा जो आज पर्यंत उनके सुपुत्रों द्वारा संचालित है |

 

स्व. राठोड के दो लड़के एवं एक लड़की है कहा जाता है की आप जैसे संस्कार बच्चो को देंगे वही संस्कार की फसल आगे जा कर कटेगी यही बात स्व राठोड के साथ चरितार्थ हुई स्व. राठौड़ शुरू से ही समाज की सेवा के साथ साथ धार्मिक कार्यो में भी बडचढ़ के हिस्सा लेते थे उन्होने किले के हनुमान मंदिर के ब्रहमचारी जो ब्रह्मलीन हो चुके है उनके मार्गदर्शन में रामनवमी, जन्माष्टमी, श्री हनुमंत प्रगट महोत्सव,अन्नकूट जैसे बड़े बड़े पर्वो में निरंतर अपनी सेवाए प्रदान की और अपने घर में निरंतर ठाकुर जी की सेवा करते थे |श्री गणेश मंदिर, श्री राम जानकी मठ मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, श्री जलाराम मंदिर में इनकी उपस्थिति सभी कार्यो में सक्रीय रूप से रहती थी |

 

यही गुण उनके बच्चो में आया अपने पिताजी के निधन के बाद अपने पिता की स्मृति में 28 नवम्बर को अपने पिताश्री की प्रार्थना सभा में पियुष राठौड़, मयूर राठौड़ एवं पुरे परिवार ने स्वर्गीय श्री रश्मि भाई राठौड़ की स्मृति में  6 समाज सेवी संस्थाओं को सेवा कार्य के लिए ₹51000 की राशि एवं एक संस्था को 21000 रु की राशि प्रदान की  जिसमें – सार्थक स्कूल (मानसिक रूप से अविकसित( मानसिक मंदता) निःशक्तजन प्रशिक्षण एवं सेवा केंद्र धमतरी), स्वर्ग धाम समिति, हिंदू अनाथालय, जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति वृर्द्धाश्रम,अंगारमोती गौशाला.एग्जैक्ट फाउंडेशन और नूतन हाई स्कूल सिहावा रोड धमतरी है |

श्री जलाराम ज्ञान समिति की तरफ से श्री विपिन भाई पटेल, स्वर्ग धाम समिति की तरफ से श्री अशोक पवार,अंगारमोती गौशाला की तरफ से डॉ. कौशिक, श्री लखमशी भाई भानुशाली, हिंदू अनाथालय की तरफ से श्री प्रकाश भाई गाँधी,श्री लखमशी भाई भानुशाली, नूतन हाई स्कूल सिहावा रोड की तरफ से श्री गौरव लोहाना, डॉ गोस्वामी, सार्थक संस्था की तरफ से डॉ सरिता दोशी, एग्जैक्ट फाउंडेशन की तरफ से नीला बेन कापडिया ने राशि का चैक राठौड़ परिवार से प्राप्त किया |