जलाराम जयंती के अवसर पर सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा चायवाली का किया गया सम्मान

215

लघु व्यवसाय को नरेंद्र मोदी ने बनाया आत्मनिर्भर भारत का सशक्त स्तंभ – प्रीतेश गांधी

गांव और शहर की दूरियों को खत्म कर दी प्रधानमंत्री की योजनाएं –  राजेंद्र शर्मा
प्रातः काल चाय पिलाना है गर्व की बात- शशि साहू

धमतरी | गुजराती समाज जनों द्वारा निकाले गए जलाराम जयंती की प्रभात फेरी जब मकई चौक में पहुंची तो वहां 14 वर्षों से सुबह 4:00 बजे ठेला लगाकर आम जनमानस को सेवा भाव के रूप में व्यवसाय करते हुए अपना जीवन यापन करने वाले श्रीमती शशि साहू का सम्मान सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया इस अवसर पर उन्हें चाय को हमेशा गर्म रखने के लिए थरमस सहित विभिन्न सामग्री देकर इस व्यवसाय को प्रोत्साहित करते हुए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बेचने की परिभाषा ही बदल दी क्योंकि अपने जीवन के एक काल में इस कार्य को विश्राम करते हुए आज छोटे व्यवसाय को आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ बना दिया |

 

जिसके लिए भारत की अर्थव्यवस्था विश्व स्तर पर एक नए रूप में 2014 के पश्चात उभरी है। वही चाय बेचकर जीवन यापन करने वाली श्रीमती शशि साहू ने कहा कि 14 वर्ष पूर्व जब सुबह चाय बेचने निकलते थे तो कहीं ना कहीं हताशा होती थी लेकिन आज यह उनके लिए गर्व का विषय है क्योंकि देश का मुखिया भी कभी यही काम करके मां भारती की सेवा के लिए अपने को समर्पित किए हैं। पूर्व सभापति एवं पार्षद राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सभी को चाहिए कि हम छोटे से छोटे व्यपारियो का सम्मान करें और उन्हें आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। जब गांव और शहर का व्यापारी आगे बढ़ेगा तो निश्चित ही देश आगे बढ़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का सपना यही से साकार होते हुए गांव और शहर की दूरियों को खत्म करने में उनकी योजनाएं कारगर साबित हो रही है।