भाई दूज जवानों के नाम – बिथीका विश्वास

109

धमतरी | इस बार का भाई दूज जवानों के नाम बिथीका विश्वास हम बहनों को अभिमान है उन भाइयों पर पर जो मातृभूमि की रक्षा एवं हम सभी की सुरक्षा के लिए अपने त्यौहार कुर्बान कर देते हैं हमारे नाम।
सच में गर्व है हमें हमारे सैनिकों पर जो भारत का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित त्योहार मना सकें अपने घरों में शांति से रह सके इसके लिए वे घर परिवार सब कुछ त्याग कर बीहड़ जंगलों में जहां पर ना तो मोबाइल नेटवर्क सही मिल पाता है वहां तैनात होते हैं अपने परिवार वालों से बात भी कर नहीं पाते । ,लोगों से दूर सिर्फ अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं,। सैनिक वो देशभक्त है जो ना सिर्फ पैसे के लिए ड्यूटी करते हैं बल्कि उनके अंदर एक जज्बा होती है देश भक्ति की देश की सुरक्षा की वह चाहते तो अन्य जगहों पर भी नौकरी कर पैसा कमा सकते थे अपने घर परिवार में सुख शांति से रह सकते थे पर उनके अंदर जो देश प्रेम की भावना है उसे हम प्रणाम करते हैं तभी हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री हर दीपावली में सैनिकों के बीच जाकर अपना दीपोत्सव मनाते हैं हम बहने भी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल  B/211BN बिरनासिल्ली जाकर उन्हीं से प्रेरित होकर सैनिकों के कैंप में जाकर उनके बीच 1 दिन का समय बिताएं है ,ताकि उन्हें यह महसूस हो सके कि वह घर से जरूर दूर है पर उनका परिवार उनकी बहने उनके साथ है जैसे वह देश की सुरक्षा में लगे हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं भाई दूज का टीका लगाकर की ईश्वर इन जवानों को हर मुसीबत से बचा के रखना इनकी जिंदगी की सुरक्षा करना ताकि वे जब भी घर जाए अपने परिवार से मिले सुरक्षित मिले। इस अवसर पर जवानों ने भी अपनी भावनाएं हमारे साथ शेयर किए उन्हें भी बहुत खुशी हुई कि हम सभी बहने उनके पास जाकर उन्हें टीका लगाकर एवं हम सब उनके साथ भोजन भी किए जो कि हम अपने घरों से बना करके ले गए थे।

सचमुच में कल का भाई दूज का यह पल अविस्मरणीय रहेगा आजीवन ।हम सभी बहने भावविभोर हैं।
भाई दूज का टीका लगाने प्रेमलता नागवंशी हेमलता यादव गीतेश्वरी साहू रितिका यादव पवित्रा दीवान गीतेश्वरी साहू सत्यवती नेताम गायत्री सोनी सुदेश सिंह भूमिका साहू  विनीता कोठारी सीमा देवांगन शीला सोनी खिलेश्वरी साहू चंद्रकला साहू पूजा साहू नीलिमा विश्वास ओशी विश्वास नलीनी बघेल कल्याणी बघेल डाली सोनी सभी ने जवानों को टीका लगाकर उनके दीर्घायु जीवन एवं सुरक्षा की कामना की।