धर्म, अध्यात्म व भक्तिमय वातावरण में मनाया नववर्ष, करे कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन : रंजना साहू

270

श्रीराम आरोग्यधाम अध्यात्मिक संस्थान दर्री में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रवण करने पहुंची विधायक एवं जनपद उपाध्यक्ष

धमतरी| कोरोनावायरस संक्रमण से उत्पन्न समाज में संकट के समय वर्ष 2021 आगमन हो रहा है ऐसे में विभिन्न सार्वजनिक आयोजनों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम दर्री में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में सम्मिलित होते हुए कहा कि नव वर्ष की उपलक्ष में विशेषकर युवा वर्ग जोश में होश ना खोये, क्योकि अभी भी करोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। श्रीमती साहू ने आगे कहा है

कि ऐसे अवसरों पर अपने मानव जीवन को धन्य बनाते हुए धर्म, आध्यात्मिक के सानिध्य में प्रत्येक दिन की शुरुआत करें, साथ ही कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी, मास्क लगाना एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए घर परिवार में रहकर नववर्ष का स्वागत करें, यही वर्तमान समय के महती एवं समकालीन आवश्यकता है। वही व्यास गद्दी पर विराजमान पंडित दिनेश वैष्णव ने गोकुल में संकट के समय भगवान श्री कृष्ण के द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली में उठाकर इंद्र के प्रकोप से बचाते हुए अहंकार ना करने का संदेश दिया। पंडित वैष्णव ने आगे कहा कि वर्तमान समय में भारत अपनी अराध्य भगवान श्री कृष्णा, श्री राम के जीवन चरित्र पर आधारित रामायण, गीता भागवत से प्राप्त आध्यात्मिक बल के द्वारा कोरोनावायरस को समूल नष्ट कर समाज को इस महामारी से बचाकर फिर से सर्वत्र स्वस्थ्यता, सुख, शांति व समृद्धि का प्रादुर्भाव करेगी।
इस अवसर पर साहू समाज जिला अध्यक्ष एवं संचालक विपणन संघ दया राम साहू, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, पुर्व जनपद सदस्य डीपेंद्र साहू, सरपंच गितेश्वरी साहू, शेखर लाल साहू उपसरपंच, पंडित ललित कुमार शुक्ला, निरंजन साहू, मोतीलाल कुम्भकार, ललेश्वर निर्मलकर, सेविका बाई निर्मलकर, तिजिया बाई कुम्भकार, सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।