जिला स्तरीय ‘न्योता भोजन’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

56

जिला स्तरीय ‘न्योता भोजन’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जनप्रतिनिधियों और सामुदायिक भागीदारी से भोजन को अधिक पोषक बनाने की पहल

जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों ने बच्चों को परोसा भोजन

धमतरी l प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी से और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल शासन द्वारा की गई है। जिले में न्योता भोजन का जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीशू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्री खूबलाल ध्रुव, श्री मनोज साक्षी, जनपद सदस्य जागेंद्र साहू, सरपंच ग्राम पंचायत रूद्री श्रीमती अनिता यादव के अलावा जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री सूर्यवंशी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी श्री दीपक ठाकुर, संस्था के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकायें शामिल हुए। इस दौरान जनप्रतिनिधियो ने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसते हुए कहा कि शासन द्वारा शुरू की गयी इस योजना से इन बच्चों को पोषण मिलेगा। उन्होंने समुदाय की शाला में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिये समुदाय के सदस्यों के मध्य माह में कम से कम एक दिन स्वच्छता प्रोटोकाल का पालन करते हुये ‘न्योता भोजन’ को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये। ‘न्योता भोजन’ में बच्चे एक साथ बैठ सकते है और सही मायने में भोजन, अतिरिक्त खाद्य पदार्थों का आनंद उठा सकते है।

धमतरी विकासखंड अंतर्गत हटकेश्वर वार्ड, पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला आमदी, माध्यमिक शाला तुमा बैगापारा आमदी, प्राथमिक शाला बालक भखरा, कन्या माध्यमिक शाला कुरूद, प्राथमिक शाला कन्या कुरूद, प्राथमिक शाला करेलीबड़ी, प्राथमिक शाला भैंसमुडी मगरलोड, माध्यमिक शाला दुर्गा चौक नगरी और माध्यमिक शाला देवपुर में न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियां और अधिकारी-कर्मचारियां ने अपनी सहभागिता निभायी। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियां ने बड़े ही प्रेम से इन बच्चांं को भोजन परोसा और बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।

न्योता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर न्योता भोजन का आयोजन प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में किया गया। जिला स्तर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला रुद्री में आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन के रुप में (खीर केला, अंगूर,, संतरा आदि) दिया गया। धमतरी विकासखण्ड अंतर्गत 94 शालाओं के 6314 छात्र-छात्राओं, कुरुद विकासखण्ड अंतर्गत 64 शालाओं के 4885 छात्र-छात्राओं को, मगरलोड़ विकासखण्ड अंतर्गत 3706 छात्र-छात्राओं को एवं नगरी विकासखण्ड अंतर्गत 102 शालाओं के 6280 छात्र-छात्राएं ’न्योता भोजन’ योजना से लाभान्वित हुए।