अवैध शराब के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार,स्कॉर्पियो वाहन को भी किया गया जप्त

505

असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश चेकिंग के दौरान थाना कुरूद पुलिस ने अवैध शराब के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन को भी किया गया जप्त सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फिजिकल चेकिंग अभियान लगातार रहेगा जारी

धमतरी |  थाना कुरुद पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए रायपुर की ओर जा रहे हैं। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी कुरूद आरएन सिंगर अपने स्टाफ के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मरौद पुल के पास सुनील ढाबा के सामने घेराबंदी किए।

कुछ समय पश्चात रायपुर की ओर जाती हुई एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन दिखी, जिसे रोक कर स्कॉर्पियो वाहन के चालक व उसमें बैठे व्यक्ति से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुनील सिंह पिता रामचरित्र सिंह उम्र 47 वर्ष एवं रोशन सिंह पिता सुनील सिंह उम्र 19 वर्ष साकिनान अटल आवास कुरूद जिला धमतरी बताएं जिनकी विधिवत तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो वाहन में रखे सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 80 पौव्वा देसी मदिरा मसाला एवं एक नीला लाल पीला छींटदार कपड़े के बैग में 70 पौव्वा देसी मदिरा मसाला कुल 150 पौव्वा प्रत्येक में 180ml भरी हुई सीलबंद देसी मदिरा मसाला जुमला कीमती ₹13500/- को अवैध रूप से परिवहन करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 07 AR 8880 कीमती 05 लाख रुपए को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं अवैध रूप से शराब की तस्करी/खरीदी/बिक्री व नशा का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।