देश में जब भी विपदा आई आरएसएस ने देश हित को सर्वोपरि रखकर अपना कर्तव्य निभाया

471

धमतरी। प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ(RSS) धमतरी नगर का दीपावली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य वक़्ता घनश्याम सोनी विभाग कार्यवाहक ने कहा  कि भारत त्योहारों का देश है | सभी त्योहारों के अपने अलग उद्देश्य होते है। दीपावली मिलन का कार्यक्रम सभी स्वयंसेवकों को आपस में जोड़ने के लिए रखा गया था | उन्होंने कहा कोरोनाकाल में संयुक्त परिवार की व्यवस्था  देखने कोई मिली  | जो परिवार घर में साथ रहकर भी मिल नहीं पाते थे वे  आज संयुक्त परिवार का महत्व समझ गये है। उन्होंने सर्वसमाज से आग्रह किया कि राममंदिर निर्माण में संघ का सहयोग करे|
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  डॉक्टर राकेश सोनी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए । देश को सर्वोपरि रखना होगा तभी देश विश्वगुरु कहलाएगा।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसी ही संस्था है जिसके लिये राष्ट्र सर्वोपरि है। देश में जब भी किसी प्रकार भी प्रकार की आपदा आयी संघ स्वतः ही आगे आया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामलखन गजेंद्र, घनश्याम साहू, सुनील यदु, दिनबंधु सिन्हा, शिवाजी साहू, निलेश राजा, राजकुमार, राजु सोनकर, सुबोध राठी, वेदप्रकाश, गौरव मगर, कोमल सार्वा, गोविन्दा, अमितसाहू, शशि पवार, कविंद्र जैन, नामदेव राय,अविनाश दुबे, राजीव सिन्हा, बिथिका बिस्वास, दिनेश पटवा,उमेश वशिष्ठ एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।