पीजी काॅलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

258

धमतरी| भारत शासन एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. के निर्देशानुसार बी.सी.एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डाॅ. श्रीदेवी चौबे के निर्देशन में एवं स्वीप प्रभारी प्रो. पंकज जैन एवं प्रो. कोमल प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओ को मतदाता सूची में आनलाइन नाम जुडवाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्वीप प्रभारी प्रो. पंकज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड पाया है वे संबंधित मतदान केन्द्र में नाम फार्म जमा कर मतदाता सूची में अपना नाम जुडवा सकते है, साथ ही निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन भी अपना नाम जुडवा सकते हैै।

साथ ही यदि किसी मतदाता के नाम जन्मतिथि पत्र या अन्य किसी भी प्रविश्टि में कोई त्रुटि है तो फार्म 8 भरकर उसमें संशोधन करवा सकते है। मतदाता सूची में नाम जोडने एवं किसी भी प्रकार के संशोधन का कार्य आनलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है। उक्त अवसर पर प्रो. कोमल प्रसाद यादव ने सभी पात्र मतदाताओं से मतदाता सूची मेें अनिवार्य रूप से अपना नाम जुडवाने की अपील करते हुए निर्वाचन आयोग की आनलाइन पोर्टल की जानकारी विस्तार से प्रदान की। इस अवसर प्रो. दुर्गेश प्रसाद, डाॅ. सपना ताम्रकार, तुशार पाण्डे, प्राची शर्मा, तोशण साहू, दामनलाल सहित महाविद्यालय के स्टाॅफ उपस्थित थे।