दिव्यांग बच्चों के अन्दर छिपी है असीमित प्रतिभा – विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव

151

समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को वितरित की गयी सहायक उपकरण सामाग्री

नगरी -धमतरी | वनांचल स्थित आदिवासी विकासखंड नगरी में समग्र शिक्षा अंतर्गत दिनांक 19 अप्रैल को विकासखंड स्रोत केंद्र नगरी के सभाकक्ष में विधायक सिहावा विधान सभा क्षेत्र डॉ.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायक सामग्री वितरित की गयी |

 

इस अवसर पर विधायक डॉ.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने कहा की दिव्यांग बच्चों के अन्दर असीमित प्रतिभा छिपी होती है | उन्होंने दिव्यांग बच्चों को समाज का अभिन्न अंग बताते हुए उनके कल्याण के लिए आगे आकर कार्य करने की अपील की | विधायक डा.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने समग्र शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे योजना की सराहना करते हुए बी.ई.ओ.नगरी सतीश प्रकाश सिंह को दिव्यांग बच्चों के कल्याण तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाज की भागीदारी लेने के निर्देश दिए | इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित किये जा रहे योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराया |

 

बी.आर.पी. शमा रिजवाना ने वितरित किये जा रहे सामग्री के समुचित उपयोग किये जाने की जानकारी बच्चों,पालकों तथा शिक्षकों को दी | विकासखंड नगरी के विशेष आवश्यकता वाले बच्चें – गुंजन, लोकेश मंडावी, चमन कुंजाम,तारनी को व्हीलचेयर, टिकेश,भौतिक कुमार,जीतेन्द्र कुमार ध्रुव को वाकर, प्रेमलता,जीतेन्द्र कुमार,महेश कमार,चांदनी,मेडिसिन बॉक्स, एवं तेजेश को लो-विज़न किट सहित अन्य बच्चों को सहायक उपकरण सामग्री प्रदान की गयी | कार्यक्रम में भानेंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूषण साहू, वरिष्ठ पत्रकार द्वय जीवन नाहटा, किशन मगेन्द्र, बी.आर.सी.बी.एम्.साहू, सी.ए.सी.लोमश साहू, शिक्षक-शिक्षिकाएं , दिव्यांग बच्चें तथा उनके पालक गण उपस्थित थे ।