दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग

356

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई धमतरी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी में ज्ञापन सौंपकर दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है।
धमतरी| जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर एवं जिला सचिव बलराम तारम ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने शासन के समस्त विभागों के विभाग प्रमुख एवं जिले के समस्त कलेक्टर्स के नाम आदेश जारी कर तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति हेतु प्रावधानित 10%पदों के बंधन में 31/05/2022 तक शिथिलीकरण किये जाने की जानकारी देते हुए परिपत्र जारी किया है। तत्सम्बंध में लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारीयों को लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु आदेश जारी किया है।


उपरोक्त संदर्भ के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला धमतरी ने समस्त लंबित प्रकरणों पर 05 जून 2021 तक समय सीमा में पारदर्शिता पुर्ण अनुकंपा नियुक्ति आदेश शीघ्र जारी करने की मांग की है।
मांग करनेवालों मे प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ,प्रांतीय कोषप्रभारी शैलेंद्र पारीक ,प्रांतीय महिला प्रति निधि श्रीमती उषा साहू ,जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती बी यदु, जिला कोषाध्यक्ष रामदयाल साहू ,जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू ,गणेश प्रसाद साहू ,तीरथ राज अटल, संयोजक प्रदीप कुमार साहू, जिला महासचिव डॉ आशीष नायक, महामंत्री कैलाश प्रसाद साहू, राहुल नेताम श्रीमती सविता छाटा, श्रीमती मंजूषा साहु , श्रीमती निशा साहु, श्रीमती नीलकमल चन्द्राकर, श्रीमती पार्वती निषाद ,श्रीमती बिंदु ध्रुव, संजय साहू ,रविशंकर साहू नवीन जाचक ,खम्हन लाल साहू, शेखर साहू, फणेन्द्र शांडिल्य, योगेश्वर सिन्हा,एन आर बघेल, राधे लाल साहू, कोमल सोरी, खम्मन लालगंजीर ,लेखन नागरची , राजेंद्र यादव, जितेंद्र परमार ,दिनेश जाटव ,प्रमोद चंद्राकर ,खूब लाल साहू ,शिवेंद्र तिवारी ,महादेव साहू ,राकेश साहू ,पंचराम ध्रुव, टिकेश्वर पांडेय, महेश कोसरे, मूल चंद मार्कंडेय, रामप्रसाद नाग ,लीलाराम कुर्रे ,दीनानाथ पांडेय, प्रफुल्ल सिंह एवं जिले के चारों ब्लॉक से शैलेंद्र कौशल, गेवाराम राम नेताम, दिनेश कुमार साहू, रमेश कुमार यादव,प्रमोद सिन्हा, ज्ञानेश्वर सिन्हा ,टीकमचंद सिन्हा, अशोक कुमार साहू ,वीरेंद्र साहू ,गुहाराम निषाद तोमल साहू, शेष नारायण साहू एवं महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी सहित सभी पदाधिकारी गण सम्मिलित है