एनएसयूआई संगठन सदैव ही छात्र हित में कार्य करती आई है – राजा देवांगन

379

एनएसयूआई वार्ड अध्यक्षों की हुई बैठक

धमतरी| धमतरी शहर एनएसयूआई के नवनियुक्त समस्त वार्ड अध्यक्षों की बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस धमतरी में आयोजित की गई जिसमें वार्ड अध्यक्षों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई संगठन सदैव ही छात्र हित में कार्य करती आई है और आप सभी ऊर्जावान नवनियुक्त वार्ड अध्यक्षों के साथ मिलकर हम छात्र हित में बहुत अच्छी तरीके से काम करेंगे नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी ।


नवनियुक्त युवा कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष विजेंदर रामटेके ने कहा कि देश में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए युवाओं को आगे आना बहुत जरूरी है और एनएसयूआई निरंतर केंद्र की गलत नीतियों का विरोध करते रहेगी ।


बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,विजेंद्र रामटेके, विधानसभा अध्यक्ष तोगु गुरु पंच, विधानसभा कार्यकारी अध्यक्ष जय श्रीवास्तव ,तेज प्रताप साहू, नमन बंजारे, प्रीतम सिन्हा ,गौरव दास मानिकपुरी ,पूरण सोनी, कृष्णा सोनकर ,यश पांडे, नयन सोनी, पंकज कामड़े ,आदर्श चंद्राकर ,किशन हिरवानी ,शंकर नायक, दिव्यांश पांडे ,बलदीप सिंह, गुलशन कुमार देवांगन ,अनिल सोनकर, डेविड साहू, सूर्या कश्यप, दिव्य दुबे, यशवंत दुबे, सौरभ टंडन, अमनजीत, दिव्य प्रकाश साहू, पारस मणि साहू, अल्ताफ अली, संत मानिकपुरी, सोहेल रजा, फैजान रजा एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । बैठक का आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू ने किया ।