आजादी के मतवाले चंद्रशेखर आजाद को युवा मोर्चा ने किया याद

290

भारतमाता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने की प्रेरणा देता है देशभक्त आजाद कि बलिदान- रँजना साहू
अग्रेंजी हुकूमत की नीव हिलाने वाले आजाद, अंतिम दम तक रहे आजाद ,यही है, हमारे प्रेरणास्रोत- विजय मोटवानी
धमतरी | वतन की स्वतंत्रता तथा हिफाजत के लिए अंतिम क्षण तक लड़ते हुए अपने कनपटी पर रिवाल्वर तान कर गोली दागते हुवे मृत्यु का वरण हंसते -हंसते कर देने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद अपने वचन के अनुरूप की आजाद जिऊंगा, आजाद मरूंगा ,अंग्रेज मुझे नहीं पकड़ पाएगी की बात को चरितार्थ करते हुए भारत माता के लिए बलिदान की एक उत्कृष्ट पराकाष्ठा का ज्वलंत स्वरूप देश के सामने रख कर चले गए |

शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती को युवाओं के हृदय में चिरस्थाई बनाते हुए देश भक्ति की राह पर चलने की शपथ दिलाने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अभिनव पहल पर स्थानीय शास्त्री चौक मैं उनके आदम कद तस्वीर के समक्ष सभी ने सिर झुकाते हुए उनके बलिदान को याद कर दे उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्र के विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा भारत माता ने अपने प्रति सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्त संतानों की एक लंबी श्रंखला दी है लेकिन चंद्रशेखर आजाद का बलिदान आजाद भारत के इतिहास का सर्वोत्कृष्ट बलिदान है जो सदैव सदैव के लिए हर देशभक्त भारतीय तथा विशेषकर युवा वर्गों के लिए राष्ट्रीयता की अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता रहेगा वही युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के जड़ को हिला देने वाले चंद्रशेखर आजाद हमेशा युवा वर्गों के दिलों में राज करते रहेंगे उनकी देशभक्ति उनका राष्ट्रप्रेम का जज्बा हम सबको भारत माता के लिए अपनी जवानी तथा ऊर्जा राष्ट्र के नाम कुर्बान करने का प्रेरणा देता रहेगा।

उक्त अवसर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालो मे भूपेश शाह विजय साहू नरेंद्र रोहरा राजेंद्र शर्मा चेतन हिंदूजा दीपेंद्र साहू दिलीप पटेल महावीर चोपड़ा मिथिलेश सिन्हा प्राची सोनी सरिता असाई गायत्री सोनी फ्लेश साहू अमित अग्रवाल जय हिंदुजा अविनाश दुबे बलराम गुप्ता पंकज साहू रिकी गनवानी पुष्पेंद्र वाजपेई सूरज शर्मा भागवत साहू चिरागा आथा सुभाष चंद्राकर यश गांधी शिवम साहू मनीष असवानी शामिल है।