एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन जी के आहवान पर भारत जोड़ो यात्रा में छात्रों के हस्ताक्षर अभियान 29 नवंबर से प्रारंभ किया गया

108

धमतरी | इसी कड़ी में आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे जी के निर्देश में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी और एनएसयूआई ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष नोमेश सिन्हा के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में शंकरदाह डोड़की बलिहारा भोथली कंडेल जाकर वहा के छात्रों से मिलकर भारत जोड़ो यात्रा में एनएसयूआई द्वारा भारत देश में छात्रों को हो रही समस्याओं को बतलाते हस्ताक्षर करवा कर भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ा गया इसमें छात्रों के विभिन्न मुद्दे समल्लित हे |

1. शिक्षा का निजी करण और मनमानी फीस वसूली का विरोध
2. बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना
3. नियमित छात्र वृत्ति और फेलोशिप
4. निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया
5.स्वच्छ छात्रवास और कैंटीन को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ब्लॉक अध्यक्ष नोमेश सिन्हा ने कहा की भारत जोड़ो यात्रा में छात्रों की विभिन्न समस्याएं जोड़कर छात्र छात्राओं तक राहुल गांधी जी के संदेश को पहुंचना हमारा मकसद है ग्राम डोड़की के कॉलेज छात्र बसंत ने बताया की आज जिस तरह से शिक्षा का निजीकरण हो रहा हे वो गलत है ऐसे मुद्दों को हस्ताक्षर के माध्यम से उठाना सही हे ग्राम भोथली निवासी पीजी कॉलेज के छात्र लुकेंद धितलहरे एवं आर्यन बघेल ने कहा की भारत देश की आत्मा गांव में बस्ती है |

और अधिकतर ग्रामीण छात्र हॉस्टल में रहते है ऐसे में उनके स्वच्छ छात्रवास और कैंटीन की आवाज एनएसयूआई राष्ट्रीय स्तर में उठा रही हे कबीले तारीफ हे कंडेल निवासी ओमकार साहू जी ने कहा की भारत जोड़ो यात्रा की दृष्टि से अनिवार्य हे क्योंकि जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई है तब से देश में सभी इंस्टीट्यूटो सरकारी कॉलेजों का स्कूलों का निजी करण कर आम जनता का गला घोटा जा रहा हे जनता त्रस्त हे भाईचारा इस देश से खत्म होता जा रहा हे इसलिए राहुल जी की ये यात्रा इस देश में पुनः भाईचारे को जीवित करने की नीव रखी जा रही हे इसमें मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी सोशल मीडिया स्योजक तुषार जेस, लेखराज साहू ओमप्रकाश साहू नोमश सिन्हा बसंत सिन्हा आर्यन बघेल लुकेंद्र ध्रतलहरे हीरा साहु चंदन साहू चंद्रप्रकाश मारकंडे पुरुषोत्तम सिन्हा हिमांशु साहू अमित साहू जतिन नेताम भास्कर यादव दीपक दास तरुण कुमार आदि ग्रामीण छात्र छात्राए उपस्थित रहे।।