अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत को चिर्थात कर रहा जिला प्रशासन-महेन्द्र पंडित

188

प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा रेत का खेल-महेंद्र पंडित
धमतरी| धमतरी जिले में रेत माफियाओं  का राज  हो गया है। पहले भी रेत माफियाओं के अत्याचार को क्षेत्र की जनता व उनके चुने जनप्रतिनिधियों ने  सहा  है, अब तो अंधेर हो गया है जहाँ पूरे जिले के नगरीय क्षेत्रों के साथ ग्रामीण भी इस महामारी में जिला प्रशासन के आव्हान पर अपना सम्पूर्ण कामकाज बन्द कर कॅरोना महामारी के खिलाफ जंग में पूर्ण सहयोग करने में जुटा हुआ है वही रेत माफिया इस आपदा काल को कुछ जनप्रतिनिधियों व प्रशानिक अधिकारियो के संरक्षण में मालामाल होने सभी नियमो को ताक में रख कर माल कमाने के लिए नियमो की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

रविवार के दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन रहता है हमारे जिले में जिसमे पेट्रोल व डीजल पम्प भी बंद हो जाता है, अभी कृषि कार्य चलने के बाद भी किसान ,मजदूर व आम जन मानस इस कॅरोना महामारी के खिलाफ जंग में प्रशासन से कन्ध से कंधा मिलाकर साथ दे रहे हैं।वही दूसरी ओर रेत माफिया रात दिन रेत निकाल कर शिफ्टिंग कार्य पर युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।महानदी क्षेत्र के दोनों तरफ कई स्थानों पर रेत के बड़े बड़े पहाड़ बना दिए गए हैं।क्या यह सब नियम संगत हो रहा है?जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के नाक के नीचे यह सब चल रहा है।धमतरी जिले में तो अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरीतार्थ हो रही हैं, रेत माफिया की अंधेर गर्दी व भूपेश सरकार का चौपट राज।आम जनता कोई आवाज भी उठाने की कोशिश करता है तो उसे पूर्व में घठित रेत माफिया के लठैतों की घटना का स्मरण कर भयभीत कर दिया जाता है।आम जनता की कोई सुनने वाला ही नही है ऐसा प्रतीत होता है।जिस रफ्तार से रेत का उत्खनन हो रहा है, उससे पर्यावरण विदों द्वारा भविष्य के ख़तरा की आशंका बता रहे हैं।प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से  जिलाधीश महोदय से आग्रह है उच्चित  कार्यवाही कर आम जनता की समस्याओ का समाधान निकाले।