
भाजपा की सबसे बड़ी ताकत हमारे कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हैं,और यह सम्मान हज़ारों कार्यकर्ताओं का सम्मान है – रंजना साहू
अपनी बहुआयामी प्रतिभा से रंजना साहू ने उत्कृष्टता का यह खिताब धमतरी को दिलाया है – कुंजलाल देवांगन
सत्ता ना होते हुए भी हमारी विधायक ने अपनी सक्रियता से जनसेवा के कई मानदंड स्थापित किये हैं – निर्मल बरड़िया
कार्यक्रम की झलकियां
- ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ी परंपरा से अपनी विधायक का किया सम्मान
- गांव गांव के कार्यकर्ता अपनी विधायक का सम्मान करने पहुंचे धमतरी
- जब हज़ारों कार्यकर्ताओं के बीच से आ रही थीं रंजना, कार्यकर्ता अपनी नेता का खड़े होकर अभिवादन करते दिखे
धमतरी l भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी द्वारा धमतरी की लोकप्रिय विधायक रंजना साहू के उत्कृष्ट विधायक बनने पर वृहद सम्मान एवं स्नेह भोज कार्यक्रम स्थानीय आमंत्रण हेरिटेज रुद्री में आयोजित किया गया यहां विधानसभा क्षेत्र के तीन हजार से भी अधिक कार्यकर्ता अपनी विधायक का सम्मान करने पहुंचे रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को देखने को मिला, प्यार के एक-एक कार्यकर्ता से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचे कार्यक्रम में कुछ क्षण ऐसे भी थे जो बेहद खास थे, जब हज़ारों कार्यक्रयाओं के बीच से विधायक रंजना साहू कार्यक्रम स्थल प्रवेश कर रही थी उनके सम्मान में कार्यकर्ता अपने स्थान पर खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका सम्मान करते दिखे, तो वहीं ग्रामीण कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ी परंपरा से अपनी विधायक का सम्मान किया गया,अपनी विधायक का सम्मान करने गांव गांव से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आमंत्रण हैरिटेज रुद्री पहुंचे थे, कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज वरिष्ठों ने भी हिस्सा लिया, मंच पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कुंजलाल देवांगन, निर्मल बरड़िया,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी,नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमंत माला, बालाराम साहू, जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा उपस्थित रहे और कार्यक्रम को संबोधित किया, उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू ने कहा यह सम्मान हमारे धमतरी के हज़ारों हज़ार कार्यकर्ताओं का सम्मान है भाजपा की ताकत ही हमारे कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता हैं,जो निस्वार्थ भाव से दिन रात मेहनत कर पार्टी को मजबूत करते हैं। आज का यह दिन हमें अपने वरिष्ठों की भी याद दिलाता है जिन्होंने राष्ट्रसेवा के संकल्पों को अपने अमूल्य त्याग कठिन परिश्रम से विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल जैसा वटवृक्ष बनाने में अपना अहम योगदान दिया है उन सभी वरिष्ठों को हम नमन करते हैं,आज जब उत्कृष्ट विधायक चुने जाने के बाद से जो सम्मान जनता द्वारा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार मिल रहा है वह मुझे और अधिक मजबूती से जनसेवा की ओर मार्गप्रशस्त भी कर रहा है,मैं अपने कार्यकर्ताओं से मिले इस बड़े सम्मान से अभिभूत हूँ और अपने कार्यकर्ताओं की अपेक्षानुसार खरा उतरने और अधिक लगन और मेहनत से जनता की लड़ाई लड़ने उनके हितों की लड़ाई लड़ने कार्यकर्ताओं के साथ इस सरकार के विरुद्ध संघर्ष करने दृढ़ता से खड़ी रहूंगी,उत्कृष्टता का सबसे ज्यादा श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं को जाता है। धमतरी भाजपा के प्रथम जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नेता कुंजलाल देवांगन ने कहा रंजना साहू एक ऐसी होनहार बिरवान है जिनमें कूट कूट कर प्रतिभाएं भरी हुई हैं और अपनी इन्हीं बहुआयामी प्रतिभा से उत्कृष्टता का यह खिताब धमतरी को दिलाया है,एक ऐसी मंजी हुई राजनीतिक महिला जिसने बेहद कम समय में अपनी जनता और कार्यकर्ताओं के दिलों में जो जगह बनाई है वह तारीफे काबिल है वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ नेता निर्मल बरड़िया ने कहा सरकार नहीं होते हुए भी विपरीत हालातों में रंजना साहू ने अपनी सक्रियता से जनसेवा के कई मानदंड स्थापित किये हैं,आज जब प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है विपक्षी आवाज़ों को दबाया जा रहा है सरकार के विधायकों की इतनी बड़ी संख्या के सामने भी एक महिला होने के बावजूद शेरनी की भांति जब हमारी विधायक सदन में गरजती हैं और सरकार को आइना दिखाती हैं तो सभी धमतरीवासियों के सीना गर्व से चौड़ा होता है भाजपा का एक एक कार्यकर्ता विधायक रंजना साहू का सम्मान करने आज यहाँ पहुंचा है यह बताता है कि विधायक रंजना साहू ने अपने व्यवहार व्यक्तित्व और कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर अपनी विशेष पहचान बनाई है।
कार्यक्रम का संचालन शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू एवं आभार भोथली मंडल अध्यक्ष हेमन्त चंद्राकर ने किया,उक्त अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, खिलेश्वरी किरण, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष भगत यादव, जिला मंत्री बिथिका विश्वास, किसान मोर्चा महामंत्री रोहिताश मिश्रा, आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु, गंगरेल मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, पार्वती वाधवानी, सुमिता पंजवानी, मंडल महामंत्री गण अखलेश सोनकर, निलेश लुणिया ,अमन राव, कोमल यादव, नरेश यादव, प्रीतम साहू, जय हिंदूजा, रिक्की गनवानी, जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, पुर्णिमा बनपेला, मोनिका देवांगन रितिका यादव, शिवदत्त उपाध्याय,अवनेंद्र साहू, हेमलाल साहू नारायण सोनकर धनीराम सोनकर हेमंत बंजारे रितेश नेताम, मानिक लाल साहू, राकेश साहू, गोपाल साहू, रामाधार साहू चोखा देशमुख अवध साहू चिरौंजी साहू फलेंद्र साहू, मिनेश साहू परमेश्वर साहू दिलीप पटेल गीतेश्वरी साहू, निरंजन साहू, पुनाराम पवन गजपाल वीरेंद्र साहू कोमल सार्वा, अनीता यादव, रेशमा शेख, उमेंद्र सिन्हा, धनेंद्र साहू, वेद राम साहू, महेंद्र खंडेलवाल चैनसुख पारख, प्रकाश शर्मा , बिसहत साहू, रामस्वरूप साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, अमित अग्रवाल,अहमद खान, नीरज नाहर, गौकरण साहू पन्ना थवाईत, पवित्रा दीवान, किरण मुरली सिन्हा, उमेश साहू, तेजराम साहू, प्रेमचंद्र मुंजवानी, रूपाली ध्रुव, नंदिनी उमेश साहू, उत्तरा साहू, रुकमणी सोनकर, नम्रता पवार, लता सोनी, नीलू रजक, ज्योति साहू, मिथलेश सिन्हासंजय निषाद, भेष कुमार साहू, चंद्रहास साहू, परमेश्वर साहू, हरदेव चंद्राकर, सीमा चौबे, संतराम साहू, राजेंद्र कुमार साहू, कोमल सिंह साहू, पंकज साहू, सालिक साहू, कुलेश्वर प्रसाद साहू, तुकाराम, धनंजय, दिलीप कुमार, ज्ञानिकराम साहू, भूपेंद्र गंजीर, ललिता उईके, पूर्णिमा बाई, गंगाबाई, रुकमणी सोनकर, सूरज बाई, विनय जैन, प्रताप मरकाम, उपेंद्र कुमार साहू, बसंत कुमार साहू, रामजी यादव, जागेश्वर साहू, सुरेश कुंभकार, नरेश कुमार, महिपाल साहू, व्यास नारायण साहू, हिम्मत लाल साहू, केशव साहू, जयंती यादव, खम्मन साहू, सहदेव, चिंताराम, उमाशंकर, अमर सिंह पटेल, भागीरथी साहू, लोकनाथ, तेज राम निर्मलकर, तुला राम साहू, भोला साहू, राजेंद्र चौबे, गुलाब साहू, त्रिभुवन साहू, अनुज राम, नजरूराम, संतोष साहू, टीकाराम यादव, ब्रह्मा सिन्हा, अरुण ध्रुव, महेंद्र सिन्हा,मोहित पटेल, भुनेश्वर साहू, शिव नारायण साहू, दीनदयाल, मिथलेश, दीपक वैष्णव, हीरा सिंह, सोहनलाल, लोकेश कुमार, दिलीप साहू, मुकेश साहू, मदन खंडेलवाल, तुलसीराम, ओमप्रकाश राठौर, कार्तिक राम, रजनीश भोसले, बिहारी ध्रुव, विष्णु सिन्हा, नेमीचंद सिन्हा, अमेरिका ध्रुव, पार्वती ठाकुर, पारो सोनकर, चंद्रिका कोसरिया, उषा सोनकर गौरी शंकर, कमलेश निर्मलकर, राजेश सोनकर, कुंदन ठाकुर, जस्सू ठाकुर, निर्मल साहू, भीमसेन साहू, कोमल राम, पितांबर साहू, भगवानी सिन्हा, रामकुमार सिन्हा, प्रेम सिन्हा, रामकुमार सिन्हा, सरोज चौरसिया, डेविड साहू, रेशमी कुम्भकार, लक्ष्मी साहू, रमशिला साहू, विजयलक्ष्मी गंजीर, बाबूलाल साहू, घनश्याम साहू, प्रभा चौबे, शिवनारायण चौबे, सुशीला तिवारी, वासुदेव साहू, भानुलाल निषाद, किशोर कुमार, गजाधर प्रसाद सिन्हा, बेदराम मार्कंडेय, राजेंद्र साहू, मनहरण साहू, त्रिभुवन साहू, चुन्नीलाल साहू, परदेसी राम, रोहित कुमार, गंगाधर साहू, कुलेश्वर साहू, डेहरू राम यादव, नरसिंहनाथ, कैलाश पुरी गोस्वामी, हेमपुष्पा, भावना, सुरुचि, दामिनी, सीमा निर्मलकर, कौशिल्या, शीतलेश, टिलेश्वरी, युवराज, देवेंद्र, मोहनलाल, कृपाराम, चंद्रप्रकाश सिन्हा, मानवेंद्र हिरवानी, मोनू साहू, गुणेश्वर, सुरेंद्र सिन्हा , शीतल मिनपाल, शिवकुमार साहू, सीता साहू, बालेश्वर, ललिता साहू, हेमंत साहू, रामकुमार, काशीराम, घनश्याम साहू, ओम प्रकाश सिन्हा, संध्या, मुकेश कुमार, इंदल राम, ओम प्रकाश साहू, मनोज कुमार, सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।