प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा राष्ट्रीय,प्रदेश,जिला संघठन ,विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू,जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के एक आह्वान पर, दान करने के लिए आए सैकड़ों लोग

526

राजेश रायचुरा/आशीष मिन्नी

धमतरी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा राष्ट्रीय,प्रदेश,जिला संघठन ,विधायक रंजना डिपेन्द्र साहू,जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत के एक आह्वान पर, दान करने के लिए आए सैकड़ों लोग 4 घंटे में 11000 रु व 3:30 क्वि.चावल*
ग्राम पंचायत जुनवानी में भाजपा राष्ट्रीय,प्रदेश,जिला संघठन विधायक रँजना साहू के आह्वान पर ग्राम में मुनादी किया गया कि जिस किसी भाइयों को दान करना है, वह ग्राम पंचायत में आकर दान कर सकते हैं, जिसमें ग्राम जुनवानी के सैकड़ों लोगों ने सेवाभाव से दान किया जिसमें लगभग 11000रू के आसपास नगद एवं 3:30 कुंटल चावल प्राप्त हुआ, जिसमें जनपद सदस्य श्रीमती जागेश्वरी राकेश साहू द्वारा 1000रू एवं 10 किलो चावल प्रदान किया गया, साथ ही साथ कोरोना वायरस से बचने के लिए लगभग 50 मास्क वितरित किया गया। दान में आए हुए आधा पैसा प्रधानमंत्री राहत कोष में और मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे और आधा पैसा राशन सामग्री और चावल गांव की गरीब परिवारों को वितरण किया जाएगा जिससे कोरोना वायरस के चलते लाकडाउन के कठिन समय में गरीब परिवारों को राशन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध होगा, दान का पैसा एकत्रित करने के लिए विशेष रूप से सरपंच रितेश नगारची, उपसरपंच चौथराम साहू एवं समस्त पंचगण ग्राम विकास समिति के प्रमुख शत्रुघ्न साहू, कोटवार धरमदास मानिकपुरी, का विशेष सहयोग रहा , सभी ने दान के लिए ग्रामवासियो का आभार व धन्यवाद प्रेषित किया गया। साथ ही साथ

जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू ने जनपद मे 1500 रू का खाद्य सामग्री, प्रधानमंत्री राहत कोष मे 1000रु., मुख्यमंत्री राहत कोष मे 1000रु दान किया, और अपने जनपद क्षेत्र के डोमा, गुजरा , खम्हरिया, बिरेतरा पंचायत को 1000.00 – 1000.00 रूपये जरूरत मंदो को राशन हेतु देंगें, और सभी ग्रामीणो से आह्वान किया की अपने ग्राम के गरीब व जरूरतमंदो के लिए सहयोग के लिए आगे आएँ।