कबड्डी प्रतियोगिता – अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

135

बेटियों की शिक्षा अनिवार्य यह दो कुलो की सम्मान बढ़ाती है – शरद लोहाना

धमतरी|  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल खेलना भी बहुत जरूरी होता है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि शरद लोहाना ने शासकीय नारायण राव मेघवाले कन्या महाविद्यालय में आयोजित रायपुर सेक्टर अंतर महाविद्यालय महिला कबड्‌डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रोहिणी मरकाम प्रभारी प्राचार्य शास. ना. रा. में. कन्या महाविद्यालय धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष लुकेश्वरी साहू, डॉ आर के मिश्रा सहायक संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग पं.र.वि.वि. रायपुर, डॉ. आर.एन. यदु वरिष्ठ क्रीडाधिकारी अग्रणी महाविद्यालय रायपुर सेक्टर, अप्पाराव थिटे रिटायर क्रीडा अधिकारी उपस्थित रहे. अतिथियों ने सर्वप्रथम मां शारदा, छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत तरीके से कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रतियोगिता में रायपुर सेक्टर जिसमे धमतरी, गरियाबंद, रायपुर जिले के लगभग 19 महाविद्यालय की टीम भाग ले रही है |

आयोजको ने अतिथियों का स्वागत किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महाविद्यालय को बधाई एवं शुभकामनाएं दी आगे कहा कि खेलों से केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि व्यक्ति का बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी होता है। इसलिए खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, हमारे बेटियां दो कुलो की सम्मान बढ़ाती है यदि आप एक लड़की को शिक्षित करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने एक पूरे परिवार और एक समाज को शिक्षित किया है. अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया इस दौरान महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी सी.एस. बांधे, खेल शिक्षक हेमंत ठाकुर, पीजी कॉलेज खेल शिक्षक देवाशीश हाजरा, सहित बड़ी संख्या में खेल शिक्षक एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।