एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने बीएड डीएड के छात्रों की विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक जी को ज्ञापन सौप

119

एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी के नेतृत्व में बीएड डीएड के छात्रों की विभिन्न मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक जी को ज्ञापन सौप ज्ञापन में मुख्य मांग
धमतरी | 1.जिस तरह बीएड डीएड 2019के अंतिम वर्ष के छात्रों को शिक्षको की भर्ती में पात्रता प्रदान की गई थी ठीक उसी प्रकार 2022 2023 के अंतिम वर्ष के छात्रों को शिक्षक भर्ती में पात्रता प्रदान की जाए चुकी पात्रता भर्ती चार पांच वर्षो में एक बार व्यापम के जरिए भर्ती की जाती हम सभी छात्र चाहते है सिर्फ अंतिम वर्ष के परिणाम आते आते तक दो तीन माह लेट होने पर हम अभ्यर्थी के रूप में शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पाएंगे अतः महोदया जी से निवेदन है की शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन जब निकले तो अंतिम वर्ष के छात्रों को पात्रता दी जाए जिससे हमारे यशस्वी मुखयमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के द्वारा घोषित आगामी शिक्षको की भर्ती का हम लाभ ले सके।।

जिसमे मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तोगू साहू मोनू सिन्हा छात्र पूर्व कॉलेज अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर शुभम जोसेफ संदीप साहू दीपाली साहू सुलभा चंद्राकर धर्मेंद्र साहू अशरफ मेमन जितेंद्र साहू प्रीति साहू परमानंद साहू तनुजा सिन्हा निहाल भर्ती दुष्यंत साहू यामिनी कोसरिया कोमल कांता सोनवानी हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा गया।।