एनएसयूआई ने बढ़ते महंगाई को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

503

धमतरी । एनएसयूआई धमतरी द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे हैं गैस पेट्रोल व अन्य आवश्यक सामग्री के क़ीमत बढ़ोतरी के विरोध में मकई चौक में अनोखा प्रदर्शन किया गया ।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को शतकवीर बताते हुए हाथ में बल्ला लेकर टेबल में गैस सिलेंडर रखकर व डिब्बे में पेट्रोल रख कर प्रदर्शन किया ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि जिस तरह से नरेंद्र मोदी की सरकार बेतहाशा पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है यह सरासर जनता को छलने का कार्य कर रही है ।
पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा करने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह से विफल रही है।


महापौर विजय देवांगन ने कहां की कोरोना की आड़ लेकर केंद्र की सरकार हर वर्ग के लोगों को धोखा दे रही है और आने वाले दिनों में जनता इसका जवाब अच्छे से देगी । एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र में सोयी सरकार को जगाना ,जब यही लोग विपक्ष में थे तो महंगाई को डायन बताया करते थे लेकिन अब जब वे पक्ष में है तो महंगाई कम करने में पूरी तरीके से नाकाम रही है । लगातार इसी तरह एनएसयूआई द्वारा महंगाई के विरोध में आंदोलन होते रहेगा ।


प्रदर्शन में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, शुभम साहू जय श्रीवास्तव, तेज प्रताप साहू, तेज प्रकाश साहू, राहुल साहू ,पारस मणि साहू ,जितेंद्र गुरु ,मुनिया,गौरीशंकर पांडे, फैजान खान, बसन्त सिन्हा, पूरण सोनी ,विनय गनगबेर,नमन बंजारे, प्रभात साहू ,एवं एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।