कांग्रेस सरकार के झुठी जन घोषणा पत्र को ग्रामीणों के बीच संवाद कर बांट रही अनीता ध्रुव नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

337

अनीता ध्रुव जिला सदस्य ने मुख्यमंत्री को वादा निभानें लिखा पत्र
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
धमतरी | भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को 2018 के विधानसभा चुनाव के समय गंगाजल की कसम खाकर प्रदेश के जनता के साथ किया गया वादा को याद दिलाने के लिए उप तहसील कुकरेल के नायब तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम को ज्ञापन सौंपा। तथा आज अपने जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम सिरोदखुर्द, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, कुकरेल,लसुनवाही,सियादेही में भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार के झुठी जन घोषणा पत्र को ग्रामीणों के बीच संवाद कर बांट रही है।

मुख्यमंत्री को लिखे ज्ञापन पत्र में जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहां कि आपने अपने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अपने हाथों में गंगाजल लेकर कसम खाते थे कि कांग्रेस की सरकार बनते ही महज दस दिवस के भीतर प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ एवं दो वर्ष के धान के बकाया बोनस राशि का भुगतान और किसानों के धान प्रति क्विंटल 2500 रूपयें में खरीदी करने,, बेरोजगार युवक व युवतियों को प्रतिमाह ढाई हजार रूपयें बेरोजगारी भत्ता देने,, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी,, महिला स्व सहायता समूहों के कर्ज माफ करने,, बिजली बिल आधा करने,, प्रदेश में 200 फ्रुट पार्क स्थापित किये जाने जिसमें प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम एक फ्रुट पार्क,, 60 वर्ष के अधिक आयु के नागरिकों को 1000 रूपयें से 1500 रूपयें प्रतिमाह पेंशन,, समस्त विधवा महिलाओं को 1000 रूपयें प्रतिमाह पेंशन,, पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश एवं उनके बच्चों की शिक्षा हेतु पुलिस कल्याण कोष को शासकीय अनुदान देने,, चिटफंड कंपनी में निवेश करने वालों निवेशकों का पैसा वापस करने व चिटफंड कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का वादा किया था किन्तु ढाई साल बित जाने के बाद भी गंगाजल की कसम खाकर किया हुआ वादा को पूर्णतः भूल गये।

प्रदेश की जनता आपके घोषणा पत्र के वादा पर भरोसा करके आपको गद्दी में बिठाये हैं किन्तु आपने समूल जनता के साथ धोखा व छल किया है इसलिए प्रदेश की जनता अपने आपको बहुत ही ठगा महसूस कर रही है। और कह रही है कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार का घोषणा पत्र आज सिर्फ और सिर्फ कागज के पन्नों पर लिपि बन कर रह गई है। जनता यह भी कहती है कि भूपेश सरकार किसान विरोधी सरकार है और उन्होंने किसानों के साथ छल किया है। क्या यही है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिभाषा। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी प्रदेश की जनता के साथ गंगाजल की कसम खाकर किया हुआ वादा कब तक पूरा करेंगें आप।