शराबबंदी को लेकर भाजयुमों ने कांग्रेसी विधायक का खटखटाया दरवाजा

448

गंगाजल की पवित्रता व सौगंध को कंलकित कर दी कांग्रेस-विजय मोटवानी
धमतरी : राज्य सरकार द्वारा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में किए गए पूर्ण शराबबंदी के वादों को निभाने की मांग करते हुए किसानमोर्चा राष्ट्रीय मंत्री मान. पूर्व विधायक पिकी शिवराज शाह जी एवं पूर्व विधायक मान. श्रवण मरकाम जी के सनिध्य में एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यगण जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी की अगुवाई में नगरी क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के ऑफिस पहुंचकर दरवाजा खटखटाते हुए आगाह किया

कि सरकार अब अपने घोषणाओं को अमल करते हुए प्रदेश भर में शराबबंदी करें श्री मोटवानी ने कहां है कि छत्तीसगढ़ की अमन चैन शांति की फिजा में अपराध,अशांति ,दुर्व्यसन, माफियाओं के द्वारा खलल उत्पन्न कर रही है सरकार को कर्तव्य बोध कराने के लिए हम भारतीय जनता युवा मोर्चा के लोग उनके जनप्रतिनिधियों के द्वार द्वार जाकर दरवाजा खटखटा रहा है तथा उनसे मांग कर रहे हैं कि अपनी घोषणा पत्र के अनुसार पूर्ण शराबबंदी करें बेरोजगारों को रोजगार दे ऐसा न करने पर आम जनमानस को उनकी नाकामियों असफलताओं आक्रमण नेताओं से अवगत कराते हुए आने वाले चुनाव के समय उन्हें सबक सिखाने का आग्रह कर रहे हैं।

क्योकि गंगाजल को हाथ में लेकर सौगंध खाते हुए उन्होंने पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी लेकिन ढाई वर्ष में हमारी आस्था श्रद्धा पवित्रता के प्रतीक मां गंगा के जल को कलंकित करने से भी कांग्रेस के लोग बाज नहीं आए। उक्त कार्यक्रम में महामंत्री प्रकश बैस, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष नंद कुमार यादव, अ. ज.जा. मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा निखिल साहू, जिला मंत्री राजेन्द्र गोलछा, नागेंद्र शुक्ला, कमल डागा, अजय नाहटा, मंडल अध्यक्ष नगरी मोहन नाहटा, बेलर अकबर कश्यप, कुकरेल टेलेश्वर ठाकुर, मगरलोड विजय यदु, महामंत्री नगरी ह्रदय साहू, बेलर मनोहर मानिकपुरी, राकेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि विकाश बोहरा, नरेश सिन्हा युवा मोर्चा जिला महामंत्री युवा मोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू, अविनाश दुबे, जिलामंत्री पुष्कर यादव, महिला मोर्चा जिला महामंत्री हेमलता यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री प्रदीप जैन, विनोद गिरी, युवा मोर्चा मंडल नगरी अध्यक्ष राजेश गोसाई, बेलर मौर्यद्वज सेन, कुकरेल शैलेंद्र साहू, धनेंद्र साहू, वीरेंद्र साहू, नितिन प्रजापति, गोपाल साहू, दुष्यंत सिन्हा, महामंत्री मंडल नगरी यशवंत साहू, बेलर चुम्मन साहू, करण सेन, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुलोचना साहू, बलजीत छाबड़ा, संत कोठरी, दीपक साहू रवि साहू सुनील निर्मलकर, मनीष शर्मा, गुरु प्रसाद साहू, सुरेश साहू, मोंटू साहू, देवेंद्र परिहार, पूनम छाबड़ा, दिलेश्वरी मिर्ची, आरती गुप्ता, सुश्री सत्यवती नेताम, पूरन घृतलहरे, नरेंद्र नाग, बल्लू सेन, कमल पटेल, नागेंद्र बोर्झा, विकाश सोनी, गौरव तिवारी, राजा पवार, गज्जू शर्मा, नरेंद्र साहू, भोला शर्मा, नानेश संचेती, कमलेश निर्मलकर, रेणुका ध्रुव, किशोर ध्रुव, नरसिंह मरकाम, मोनू साहू गिरवर भण्डारी पवन साहु जन्मेजय साहु एवं भा ज पा के कार्यकर्ता गण शामिल हुये,