PM मोदी बोले- रातों-रात नहीं आए हैं कृषि कानून, अगर कोई आशंका है तो हम बातचीत के लिए तैयार

350

भोपाल| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पहले जैसे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दी जाती थी, वैसे ही दी जाती रहेगी. एमएसपी न बंद होगी, न खत्म होगी. पीएम मोदी का बयान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच आया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नए कृषि कानून रातों-रात नहीं आये हैं, बल्कि अलग-अलग दल, विशेषज्ञ और प्रगतिशील किसान लंबे समय से सुधारों की मांग कर रहे थे. भोपाल में किसान सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं किसानों को भरोसा दिलाता हूं कि एमएसपी को खत्म नहीं किया जाएगा, यह जारी रहेगी, विपक्ष इस बारे में झूठ बोल रहा है.’’

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कृषि सुधारों से नहीं बल्कि ‘मोदी से दिक्कत’ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों ने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट वर्षों तक दबाए रखी; लेकिन हमने इसे किसानों के हित में इसे लागू किया. उन्होंने कहा कि अपने-अपने घोषणापत्रों में कृषि सुधारों के बारे में बात करने वाले राजनीतिक दलों से लोगों को जवाब मांगना चाहिए. उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘कृषि सुधारों का श्रेय आप लेना चाहते हैं तो लें लेकिन किसानों को भ्रमित नहीं करें.’’ पीएम मोदी ने पिछली सरकार और अपनी सरकार में अलग-अलग अनाज पर मिलने वाले एमएसपी का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय गेहूं पर एमएसपी 1400 रुपए प्रति क्विंटल थी. हमारी सरकार प्रति क्विंटल गेहूं पर 1975 रुपए एमएसपी दे रही है. पिछली सरकार के समय धान पर एमएसपी 1310 रुपए प्रति क्विंटल थी. हमारी सरकार प्रति क्विंटल धान पर करीब 1870 रुपए एमएसपी दे रही है. पिछली सरकार में ज्वार पर एमएसपी 1520 रुपए प्रति क्विंटल थी. हमारी सरकार ज्वार पर प्रति क्विंटल 2640 रुपए MSP दे रही है. पिछली सरकार के समय मसूर की दाल पर एमएसपी 2950 रुपए थी. हमारी सरकार प्रति क्विंटल मसूर दाल पर 5100 रुपए एमएसपी दे रही है. पिछली सरकार के समय चने पर एमएसपी 3100 रुपए थी. हमारी सरकार अब चने पर प्रति क्विंटल 5100 रुपए एमएसपी दे रही है. पिछली सरकार के समय तूर दाल पर एमएसपी 4300 रुपए प्रति क्विंटल थी. हमारी सरकार तूर दाल पर प्रति क्विंटल 6000 रुपए एमएसपी दे रही है. पिछली सरकार के समय मूंग दाल पर एमएसपी 4500 रुपए प्रति क्विंटल थी. हमारी सरकार मूंग दाल पर करीब 7200 रुपए एमएसपी दे रही  है.