सामाजिक कुरूतियों के सशक्त प्रहारक थे गुरु घासीदास : रंजना

272

धमतरी| गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर कण्डेल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने कहा कि समकालीन समाज में अनेक कुरूतियों का प्रचलन था, जो किसी न किसी रूप में सामाजिक विषमताओं का बीज बोती थीं, जिस पर सशक्त प्रहारक के रूप में बाबा गुरु घासीदास ने सामने आकर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया|

चाहे वह समस्या जातिगत, सामाजिक विभाग का हो या फिर बाहरी आडंबरो से ओतप्रोत जैसी अनेक सामाजिक समस्याओं को दूर करते हुए इंसानियत, मानवता, आपसी प्रेम और सद्भावना का संदेश बिखेरने का कार्य बाबा जी को महान बना दिया और यही संदेश वर्तमान में देश के राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए पथ प्रदर्शित करता है‌‌ । श्रीमती साहू ने बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को तथा उनकी जीवनी को छत्तीसगढ़ की एक ऐसी धरोहर बताया जो समग्र विश्व समुदाय की आवश्यकता है। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, भोथली मंडल मंत्री आनंद स्वरुप, सतीश साहू, विरेन्द्र देशलहरे, पुरुषोत्तम दास, कुमार धनकर, सोभद्रा कुर्रे, आरती बंजारे, लता बांधे, सुनीता कुर्रे, विनीता बंजारे, ओमप्रकाश बघेल, रामानुज बंजारे, कृष्णा बांधे एवं समाजजन उपस्थित रहे।