धमतरी | नई फसल की स्वागत में किसानों की समृद्धि और खुशहाली एवम क्षेत्रवासियों के मानसिक शारीरिक सुख-शांति व आर्थिक प्रगति के लिए मेहनत कश उत्पादक समाज को सामाजिक न्याय अर्थात सभी संसाधनों पर समान हिस्सेदारी और सामाजिक सुरक्षा दिलाने के उद्देश्य से ओबीसी संयोजन समिति जिला धमतरी ग्राम कोर्रा के बैनर तले खेल मैदान परिसर में पू. श्री नारायण कौशिक युग पुरोहित,धमतरी सहित 11 यज्ञाचार्य के द्वारा 108 शिवलिंग स्थापित कर रुद्र महाभिषेक एवं महायज्ञ किया गया जिसमें सभी 11 जोड़ा यजमानो को अभियंत्रित व अभिषेक किया हुआ रुद्राक्ष भेंट किया गया ।
इस अवसर पर समिति के संस्थापक अधिवक्ता सिंह साहू के साथ उपस्थित सैंकड़ों लोगों ने एक साथ उन्हें आबादी के अनुसार सभी संसाधनों में समान हिस्सेदारी व सामाजिक सुरक्षा की प्राप्ति तक वे समिति द्वारा जारी आजादी की दूसरी संघर्ष में तन मन धन से समर्पित होकर साथ देते रहने की संकल्प को दोहराते हुए अपनी आहुति अर्पित किया गया उसके बाद समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष टिकेश्वर साहू का जन्म उत्सव दीप प्रज्वलित कर सनातन संस्कृति के अनुसार धूम धाम से मनाया गया | इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला प्रभारी समारु सिन्हा प्रचारक युवराज सिंह, जिला अध्यक्ष चेतन साखरे, भखारा ब्लॉक अध्यक्ष सदानंद, कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष राजेश साहू बालोद जिला अध्यक्ष बल्दू राम सचिन सावंत राम युवा प्रकोष्ठ से नरेंद्र धरमगुड़ी, धमतरी जिला मीडिया प्रभारी आशीष साहू भिलाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार घनाराम, ताम्रजध्वज, तरुण साहू, यशवंत साहू, मानसिंग साहू, लक्ष्मीकांत साहू ,सोहनलाल साहू ,मनोहर लाल साहू ,विक्की साहू, बी आर साहू, धरसीवा प्रभारी तामेश्वर जी, लक्ष्मण यादव, सहित ग्राम कोर्रा के अलावा आस पास के गांवों से सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे |