
धमतरी | स्थानीय रायपुर रोड में टिम्बर भवन के सामने स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव जी के नवनिर्मित मन्दिर में भोलेनाथ के भक्तों द्वारा सर्वसम्मति से मन्दिर संचालन एवं जनसेवा के भाव से सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर सेवा समिति का गठन किया गया हैं
जिसमे अध्यक्ष-सुभाष शर्मा,वरिष्ट उपाध्यक्ष-माखन लाल साहू,उपाध्यक्ष-हरेश दामा,महासचिव-पीयुष पाण्डेय,कोषाध्यक्ष-हरिभाई कटारिया, सचिव-प्रदीप सेठिया, सलाहकार-अधिवक्ता राकेश दीवान,संरक्षक-मनसुख अग्रवाल,दयाराम अग्रवाल, हर्षद मेहता, मदन शर्मा, चंद्रकांत त्रिवेदी,लक्खू भाई भानुशाली, विक्रांत शर्मा, दीपेश मेहता,कार्यकारिणी-हरि पटेल,खूबलाल साहू,संजय शर्मा, कान्हाराम चौधरी, भोला त्रिवेदी, डॉक्टर नेपाल साहू, पवन साहू को पदाधिकारी बनाया गया अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि समिति गठन का मुख्य उद्देश्य सिद्धेश्वर नाथ महादेव मन्दिर को सुचारू रूप से संचालन करना एवं सभी तीज त्योहार में भक्तों के लिये व्यवस्था बनाना व सनातन धर्म की ध्वजा को घर घर पहुचना मन्दिर सभी का हैं जो भी मन्दिर प्रांगण में पधारता हैं बाबा भोलेनाथ उनके ऊपर अपनी कृपा बरसते हैं सभी ने जिस प्रकार मन्दिर निर्माण में बढ़ चढ़ कर सहयोग किया आगे भी सभी से सहयोग की अपेक्षा हैं महासचिव पीयुष पाण्डेय ने कहा कि हमारी नवनिर्मित सेवा समिति का उद्देश्य ही सहयोग सेवा और समर्पण हैं सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर के माध्यम से आगे बहुत से रचनात्मक कार्य करना है सभी महादेव के भक्तों से निवेदन हैं कि सहयोगात्मक भाव से मन्दिर में जुड़े….