महापौर विजय देवांगन एवं सभापति अनुराग मसीह ने निगम परिवार के साथ दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी जी का पूजा कर शहरवासियों को दी दीपावली की बधाई

128

धमतरी | नगर पालिक निगम में दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को महापौर विजय देवांगन,सभापति अनुराग मसीह,एमआईसी मेंबर एवं पार्षद गण द्वारा माता लक्ष्मी जी का पूजा-अर्चना कर मातारानी से धमतरी वासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर महापौर विजय देवांगन ने शहर वासियों को दीपावली शुभकामनाएं देते कहा कि दीप पर्व जीवन में प्रसन्नता को बढ़ाने का अवसर है,उनका संकल्प है कि एक-एक क्षण धमतरी के विकास के लिए लगा हुआ है,पूरी क्षमता से कार्य करते हुए धमतरी वासियों की सेवा में संलग्न रहेंगे,शहर की समृद्ध के लिए भरपूर प्रयास करेंगे,इन प्रयासों में जनता की भागीदारी आवश्यक है। सभी नागरिक गण उत्साह के साथ दीपावली पर्व को को मनाएं।

इस अवसर पर एमआईसी मेंबर राजेश पांडे,केंद्र कुमार पेंदरिया,पार्षद दीपक सोनकर,सोमेश मेश्राम,वरिष्ठ नागरिक मदन मोहन खंडेलवा,आशीष बंगाली,पूर्व पार्षद दयाशंकर सोनी,सहायक अभियंता विजय मेहरा,संकेत गुप्ता सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।