युवा मोर्चा के राजधानी में हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुईं विधायक रंजना साहू

167

हल्ला बोल के इस ऐतेहासिक आंदोलन ने भूपेश सरकार की तानाशाह सरकार की जड़ें हिला दी है – रंजना साहू

धमतरी | प्रदेश के युवाओं के रोजगार और बेरोजगार युवाओं को 2500रु बेरोजगारी भत्ते जैसी मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश व्यापी विशाल आंदोलन राजधानी रायपुर में किया गया जिसमें प्रदेश के हर जिले से युवा हजारों की संख्या में रायपुर पहुंचे और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में रैली में शामिल हुए और व्हाइट हॉउस से मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किये,उक्त कार्यक्रम में धमतरी विधायक रंजना साहू भी युवा शक्तियों को लेकर रायपुर पहुंच कार्यक्रम में शामिल हुईं प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रंजना साहू ने कहा यह आंदोलन युवाओं द्वारा युवाओं के हक की लड़ाई के लिये एक ऐतेहासिक आंदोलन के रूप में सिद्ध हुआ,तानाशाही,भ्रष्टाचार,बढ़ते अपराध,युवाओं को रोजगार,2500रु बेरोजगारी भत्ता जैसे विभिन्न विषयों को लेकर प्रदेश के युवा आक्रोशित हैं

जिनकी आवाज़ को बुलंद करने भाजयुमो ने जिस जुनून के साथ प्रदेश सरकार के दबाव में पुलिस की बेरिकेडिंग और कंटेनर और लाठियों का सामना किया है इससे स्पष्ट है कि प्रदेश के युवा भूपेश के दमन और तानाशाही से डरने वाले नहीं है और इस आंदोलन ने भूपेश सरकार की कुर्सी हिला दी है,और अभी तो ये शुरुआत है चाहे भूपेश कंटेनर लगाए या टैंक बुलवा ले प्रदेश के युवा आपसे डरने वाले नहीं है अपने हक की लड़ाई लड़ने प्रदेश का कोई नौजवान इस कायर सरकार से डरने वाला नहीं है,यह महाआंदोलन में सरकार की विफल पुलिस व्यवस्था से यह भी संदेश मिलता है कि भूपेश बघेल की तानाशाही का समय समाप्त हो चुका है,जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का प्रण कर लिया है,आगे श्रीमती साहू ने कहा भाजपा प्रदेश की जनता के हितों की लड़ाई जारी रखेगी।