
भारत माता के गौरव तथा स्वाभिमान के पुनरुत्थान का 8वर्ष है मोदी जी का कार्यकाल- विजय मोटवानी
हमारे धर्म ,अध्यात्म का लोहा मनवा कर विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने अग्रसर हो रहा है भारत – नरेंद्र रोहरा
धमतरी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की बागडोर संभाले आज 8 वर्ष हो गए जिस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि आजादी के बाद देश के इतिहास में राष्ट्रवाद को आत्मसात करते हुए केंद्र से देश की सत्ता चलाने वाले नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत के गौरव तथा स्वाभिमान को ऊंचा उठाते हुए उसे पुनर्स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई यह दृष्टिकोण से पिछला 8 वर्ष भारत माता की रक्षा करने के लिए पुनरुत्थान का काल रहा है |
वहीं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि जब हमारे धर्म व अध्यात्म के ऊपर विदेशी षडयंत्रों के तहत अपसंस्कृति हावी होते जा रही थी ऐसे में भारत एवं सनातन धर्म के आस्था व श्रद्धा को सिद्ध करते हुए सभी को उसका लोहा मनवा कर पुरातन काल में जो भूमि का देश विश्व गुरु का निभाता था उसे स्थापित करने की ओर एक संवेदनशील कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे देश ने बढ़ाया है।