जन कल्याण सेवा समिति बधाई के पात्र – ठाकुर शशि पवार

169

धमतरी |  जन कल्याण सेवा समिति के छठवें शिविर मे भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने बताया कि नगर में चल रहे पंछी बचाओं पुण्य कमाओं अभियान बहुत ही सुदर कार्य चल रहा है और यहां युवा अपने किमती समय निकालकर ऐसे नेक कार्य कर रहे है हम सभी युवाओं का उज्जवल भविष्य की कामनाएं करतें है वहीं भाजपा जिला महामंत्री कविन्द्र जैन उपाध्यक्ष अरविंदर सिंग मुड्डी ने बताया की यहां बहुत ही नेक और पुण्य कार्य है |

ऐसे हर एक नगर एवं जिले मे होना चाहिये ताकि बेजुबान पशु पक्षियों के लिए गर्मी मे पानी की व्यवस्था करनी चाहिए और यहां छटवें शिविर बहुत ही अच्छा रहा जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने कार्यक्रम का आभार प्रकट करते हुए कहा इस सप्ताह कर्मा चौक मां काली मंदिर परिसर के आसपास यहां अभियान चलाया गया और आगे भी हर सप्ताह यहां नेक कार्य किया जाएगा अलग अलग जगहों पर और भारतीय जनता पार्टी द्वारा 250 नग सकोरा समिति को भेट किया गया जिसमें उपस्थित भाजपा शहर अध्यक्ष विजय साहू , रुद्री सरपंच अनिता यादव , शिवदत्त उपाध्याय , हेमंत चंद्राकर, कीर्तन मीनपाल , गोविंद सिंग ढिल्लन , गायत्री सोनी , हेमंत राव , नीलेश सोनी , चन्द्रशेखर राजपूत , प्रतीक सोनी , राजू सोनी हेमलता सोनी , सुनील कुमार साहू , हिमांशी रजक , पुष्पा सोनी , मनोज जोगी , हेमंत हिरवानी आदी |