अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती एवं ईद की भाजयुमों अध्यक्ष व पू.सभापति ने दी बधाई व शुभकामनाएं

168

शहर व क्षेत्र के अमन-चैन शांति एवं अपनापन की फिजा को करें एक दूसरे के मोहब्बत से गुलजार-:राजेंद्र शर्मा

समाज की एकता प्रेम एवं भाईचारा को मजबूती प्रदान करने का माध्यम है,हमारे पर्व-विजय मोटवानी

धमतरी|छत्तीसगढ़ की पारंपरिक आस्था एवं श्रद्धा का पर्व अक्षय तृतीया एवं अन्याय के प्रतिकार का प्रतीक भगवान परशुराम की जयंती तथा आपसे प्रेम ,अमन, चैन शांति व भाईचारा को बढ़ाने वाला ईद की बधाई व शुभकामनाएं

 

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी द्वारा देते हुए समाज व क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए कहा है कि प्रत्येक पर समाज में आपसी प्रेम भाईचारा अमन जैन बंदी का पैगाम देते हुए खुशहाली और समृद्धि का संदेश देता है आज भी एक दिन पढ़ने वाले अनेक पूर्व क्षेत्र के सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के इतिहास में नया पैगाम लेकर आएगा ऐसी मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है प्रत्येक तीज-त्यौहार आपस में भाईचारा बढाकर आपसी प्रेम भाईचारा से समाज में एकता का प्रादुर्भाव करते हैं वहीं नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि शहर व क्षेत्र में आपसी प्रेम और भाईचारे की गौरवशाली परंपरा चली आ रही है और यही फिजा आज फिर से अमन ,चैन ,शांति, अपनात्व व भाईचारे से गुलजार हो जाएगा।