स्व. सतीशचंद्र त्रिपाठी स्मृति T-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

252

टूर्नामेंट का आयोजन 13-11-2021 से 21-11-2021

धमतरी | धमतरी जिला क्रिकेट संघ तथा स्व. सतीशचंद्र त्रिपाठी के मित्रगणों के सामूहिक तत्वाधान में दिनांक 13-11-2021 से 21-11-2021 तक T-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ।

विगत दिनों पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम में स्व. सतीशचंद्र त्रिपाठी के अभिन्न मित्र   दीपक लखोटिया,  अमरचंद जैन, धमतरी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  शदर रणसिंह, उपाध्यक्ष  अखिलेश खंडेलवाल, सचिव  अजय बाबर, सहसचिव   सकुश गुप्ता, कोषाध्यक्ष   राकेश दीवान, मीडिया प्रभारी  राजेश रायचुरा, वरिष्ठ सदस्य  हरीश सिन्हा, भरत साहू द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि धमतरी शहर के वरिष्ठ खिलाडी तथा धमतरी में खेल को सर्वदा अग्रसर बढाने का कार्य करने वाले स्व. सतीशचंद्र त्रिपाठी की स्मृति में T-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जावे ।

इस बैठक में धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सहसचिव सकुश गुप्ता को T-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रभारी बनाया गया तथा उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व मित्रगणों द्वारा प्रस्तावित टूर्नामेंट में पूर्ण सहयोग का आवश्वासन दिया ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट के विजेता को रू. 50,000/- उपविजेता को रू. 25,000/- का पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा । मेन ऑफ द सीरीज को रू. 10,000/- फाईनल मैच के मेन ऑफ द मैच को रू. 5,000/- प्रथम सेमीफाईनल मैच के मेन ऑफ द मैच को रू. 3,000/-, द्वितीय सेमीफाईनल मैच के मेन ऑफ द मैच को रू. 3,000/- तथा बेस्ट बेट्समेन व बेस्ट बॉलर को रू. 3,000/- का नगद पुरूस्कार दिया जावेगा ।

बैठक में T-20 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रभारी  सकुश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 09 दिवसीय इस टूर्नामेंट मे रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, रायगढ, राजनांदगांव तथा धमतरी, कुरूद सहित कुल 16 टीम भाग ले रही हैं । टूर्नामेंट नॉकआऊट पद्धति से खेला जावेगा । टूर्नामेंट सफेद बॉल से टर्फ विकेट पर खेला जावेगा । इस हेतु आवश्यक साईड स्क्रीन का निर्माण कराया गया है । टूर्नामेंट में भाग लेने वाले समस्त टीम कलर ड्रेस में खेलेगीं । आयोजन समिति द्वारा टूर्नामेंट में भाग लेने वाली समस्त टीमों को लंच कराया जावेगा । सकुश गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई कि टूर्नामेंट के प्रति शहर के खिलाडियों तथा खेलप्रेमियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है ।

बैठक मे उपस्थित दीपक लखोटिया जी तथा  अमरचंद जैन द्वारा बताया गया कि पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम का 10 वर्षों बाद अवलोकन करने पर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा अपने संसाधनों से पी.जी.कालेज क्रिकेट स्टेडियम का बखूबी संघारण किया है । वह कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि टर्फ विकेट, हरी घास युक्त आऊट फील्ड का मैदान, अंतराष्ट्रीय स्तर के साईड स्क्रीन वाला क्रिकेट मैदान धमतरी में हो सकता है । धमतरी के प्रतिभाशाली खिलाडियों को रोजाना नियमित अभ्यास हेतु नेटबॉक्स सहित प्रेक्टिस टर्फ विकेट की सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है ।

दीपक लखोटिया जी तथा  अमरचंद जैन द्वारा धमतरी जिला क्रिकेट संघ को आश्वासन दिया गया कि स्व. सतीशचंद्र त्रिपाठी की स्मृति में प्रस्तावित टूर्नामेंट में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जावेगा साथ ही उनके द्वारा यह भी प्रयास किया जावेगा कि धमतरी शहर की इस धरोहर को उत्कृष्ठता प्रदान करने के लिये, सहभागिता हेतु शहर के गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जावेगा ।

धमतरी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  शरद रणसिंह उपाध्यक्ष  अखिलेश खंडेलवाल, सचिव  अजय बाबर, सहसचिव  सकुश गुप्ता, कोषाध्यक्ष  राकेश दीवान, मीडिया प्रभारी  राजेश रायचुरा वरिष्ठ सदस्य  हरीश सिन्हा, भरत साहू द्वारा  दीपक लखोटिया जी तथा अमरचंद जैन का अभिनंदन करते हुए उन्हें अवगत कराया गया कि स्व. सतीशचंद्र त्रिपाठी जी के सतत् सहयोग से पी.जी.कालेज क्रिकेट मैदान का संघारण किया जाना संभव हुआ है । स्व. त्रिपाठी जी की खेल के प्रति समर्पण व भावना का प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है ।

धमतरी जिला क्रिकेट संघ 2012 से लगातार अपने सीमित संसाधनों से क्रिकेट खिलाडियों को सक्षम मंच प्रदान करने का प्रयास कर रहा है । इस हेतु धमतरी जिला क्रिकेट संघ कॉलेज प्रशासन, जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन तथा धमतरी शहर के सम्मानित प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया का आभार प्रकट करता है व पूर्ण सहयोग की अपेक्षा करता है ।