स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- अगले कुछ हफ्तों में कुछ कोरोना वैक्सीन को दी जा सकती है मंजूरी,  जानें कैसी है तैयारी

339

नई दिल्ली | कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल करने की ब्रिटेन और रूस में आपात इजाजत देने के बाद दुनियाभर के देशों में इसको लेकर जबरदस्त तरीके से तैयारी की जा रही है. वैक्सीन को लेकर भारत के लोगों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि अगले कुछ दिनों में यहां पर कुछ कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की आपात मंजूरी दी जा सकती है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा- पीएम मोदी ने सभी वैक्सीन निर्माता दवा कंपनियों के साथ बात की है. भारत में छह वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कुछ वैक्सीन को अगले कुछ हफ्तों में लाइसेंस दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सिर्फ केन्द्र या फिर राज्य सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि इसमें आम लोगों को भागीदार होना पड़ेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर केन्द्र की तरफ से राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के सहयोग से इस पर काम कर रहा है.