Home आयोजन सारंगपुरी में मनाया गया क्षेत्रस्तरीय आमा जोगानी पर्व

सारंगपुरी में मनाया गया क्षेत्रस्तरीय आमा जोगानी पर्व

सारंगपुरी में मनाया गया क्षेत्रस्तरिय आमा जोगानी पर्व

नगरी lगोंडवाना समाज क्षेत्र चिवर्री, ग्राम- करैहा सारंगपुरी में गोंडी संस्कृति से जुड़े महानआस्था का पर्व चैत्रई के अवसर पर 6 एवं 7 अप्रैल को दो दिवसीय देव मंडई एवं गोंडी धर्म संस्कृति, सामाजिक आयोजन किया गया।इसमें गोंडवाना समाज का इतिहास ,धर्म, संस्कृति, सामाजिक एकता , रोजगार ,शिक्षा,नशा मुक्ति एवं धर्मांतरण पर रोक के विषय पर व्याख्यान हुआ। गोंड़ समाज के लाेग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मी ध्रुव, विशेष अतिथि रामप्रसाद मरकाम अध्यक्ष गोंडवाना समाज,हरक मंडावी उपाध्यक्ष, उमेश देव अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज,प्रमोद कुंजाम युवा प्रभाग अध्यक्ष, महेश गोटा, हेमलाल मरकाम,वेदप्रकाश मंडावी रहे।

इस अवसर पर उपछेत्र संरक्षक सतउ राम वट्टी,अध्यक्ष शंकर लाल नेताम,विश्राम मरकाम,जग्गू मरकाम,राधेश्याम नेताम,सहदेव मरकाम,परदेसी राम मरकाम,पितराम वट्टी,जोहर नेताम युवा प्रभाग अध्यक्ष दिनेश मंडावी,सचिव नंद मरकाम,बिरसिंग पोया, आंनद मरकाम,कौशिल्या देवी कश्यप सरपंच, बिसरू राम वट्टी सरपंच,कोता बाई मरकाम,सताई बाई मंडावी,भुनेश्वरी ठाकुर,रूखमणी नेताम आदि उपस्तिथ थे।कार्यक्रम का संचालन ईश्वर मंडावी ने किया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version