पीपरछेडी, सिवनी मे हनुमान जयंती पर आयोजित मानस में शामिल हुए धर्म प्रेमी पं. राजेश शर्मा
क्षेत्र में सामाजिक सद्भावना का शुभ संदेश दे गया वीर हनुमान जन्मोउत्सव-: राजेंद्र शर्मा
धमतरी । त्रेता युग में भक्ति और शक्ति के देवता के रूप में पूजे जाने वाले पवनसुत हनुमान जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में ग्राम पीपरछेडी एवं ग्राम सिवनी खुर्द बाजार पारा मैं धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि शक्ति के स्रोत हनुमान जी कलयुग के रूप में मानव समुदाय के समक्ष चुनौती उत्पन्न कर रहे हैं सारी दीवारों को तोड़ने का एकमात्र केंद्र बिंदु है वर्तमान समय में बजरंगबली की पूजा अर्चना भारत देश के अध्यात्मिक को सनातन पद्धति को हिंदुत्व जीवन शैली को त्याग तक के रास्ते पर अग्रसर करते हुए विश्व पटल पर पुनर्स्थापित कर भारत के भूमिका के लिए सबसे प्रबल माध्यम हो सकती है जिसके लिए हमारे धार्मिक आयोजन हम सबको यही सीख देते हैं।
वही नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने कहा कि वीर हनुमान जी का उत्सव क्षेत्र में जिस वृहद रूप से मनाते हुए आम जनमानस के सहभागिता के साथ सामाजिक सद्भावना का एक शुभ संदेश दे गया। वहीं उपस्थित जनों को जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला, साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष केकती साहू ने भी संबोधित किया
उक्त अवसर पर उपस्थित जनों में विकास शर्मा, लोकेश डागा , सरपंच साँकरा पार्वती ध्रुव, सरपंच सिवनीखुर्द नरेंद्र निर्मलकर, टीकाराम साहू, पूर्व सरपंच दिनेश साहू, सूरज प्रजापति, परीक्षित तारक, धनेश्वर पटेल, हेमंत प्रजापति ,टोकेश्वर तारक, शामिल थे ।वही आदर्श बजरंग सेवा समिति पीपरछेड़ी के आयोजन में कृपाराम साहू, संतोष साहू ,जुगेश रंगारा, यशवंत रंगारा, बुद्धदेव साहू, रेनू कंवर ,नीलेश रंगारा, बसंत साहू, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।