वाटर फिल्टर प्लांट के सभी मोटर पंप बंद होने पर हुआ सुधार सुचारू रूप से शहर वासीयों को पेयजल उपलब्ध

299

वाटर फिल्टर प्लांट के सभी मोटर पंप बंद होने पर तत्काल महापौर की कार्यप्रणाली का असर हुआ दो दिन तक सुधार कार्य चला उसके बावजूद भी शहर में पानी बाधित नहीं हुआ और आज से सुचारू रूप से शहर वासीयों को पेयजल उपलब्ध हुआ | 

धमतरी | नगर पालिक निगम के जल शुद्धिकरण संयंत्र में विद्युत की समस्या की वजह और ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने की वजह से चार मोटर पंप बंद हो गया जिसमे से दो मोटर पंप जल गया और 6 पैनल भी जल गया इससे शहर में पेयजल बाधित हो जाता शहर वासीयों को दो दिन पानी की समस्या से जूझना पड़ता इस समस्या को महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा ने बड़ी गम्भीरता से लिया

और अधिकारियों को निर्देशित किया जिस पर कार्यपालन अभियंता पदमवार जी, जलअधीक्षक रवि सिन्हा जी,इंजीनियर कामता प्रसाद नागेंद्र,जल विभाग के मंगलू निर्मलकर,रघुवीर ठाकुर एवं कर्मचारी दो दिन तक लगातार सुधार कार्य पर लगे रहे जिससे अंत त: सफलता मिली। फिल्टर प्लांट में सुधार कार्य के दौरान जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी के सुझाव पर अमल किया गया

जिससे दो दिन तक सुधार कार्य चलता भी रहा और शहर वासीयों को सुबह शाम भले ही कम समय के लिए हो पेयजल उपलब्ध होता रहा जिससे प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ा।दो दिन तक फिल्टर प्लांट में सुधार कार्य चला जिससे वाटर फिल्टर प्लांट के छै पैनल और मोटर पंप सुधरवाकर मोटर पंपो को चालू करके जल शुद्धिकरण संयंत्र से शहर के सभी ओवर हैंड टैंकों को भरा गया और आज सुबह से शहर वासीयों को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराया गया। इसमें विशेष योगदान महापौर विजय देवांगन,आयुक्त मनीष मिश्रा,कार्यपालन अभियंता पदम वार,नगर निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी एवं पावर हाउस (Cseb) के शहरी अभियंता तनिष परमार ,ललीत पटेल,योगेश मेश्राम एवं कर्मचारियों ने दिया।