वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी,बेरोजगार युवकों से रुपये लेने वाले फरार 02 आरोपी गिरफ्तार

205

नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगार युवकों से रुपये लेने वाले फरार 02 आरोपी गिरफ्तार, पिता-पुत्र सहित 4 आरोपियों ने मिलकर वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर की थी धोखाधड़ी थाना नगरी में पंजीबद्ध मामले में 2 आरोपियों को पूर्व में किया गया था गिरफ्तार, 2 आरोपी थे फरार थाना नगरी पुलिस की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने चिटफंड, आईटी एक्ट, धोखाधड़ी जैसे लंबित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने तथा फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी पश्चात वैधानिक कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया गया। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दीगर प्रांत/जिला जाने की आवश्यकता होने पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को समीक्षा उपरांत टीम गठित करने निर्देश दिए।

धमतरी| थाना नगरी में गत वर्ष पंजीबद्ध नौकरी लगाने के नाम पर पिता-पुत्र सहित 4 आरोपियों द्वारा क्षेत्र के कई बेरोजगारों से 71,66,500/-रुपए लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए पूर्व में मुख्य आरोपी रायपुर निवासी दीनदयाल साहू एवं उसके साथी अनिल बनपेला निवासी नगरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल निरुद्ध किया गया था। उक्त मामले में दो आरोपी धर्मेंद्र कुमार साहू एवं घनश्याम साहू (पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी दीनदयाल साहू के पुत्र) अपराध कहानी के बाद से लगातार फरार थे, जिनकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को फरार आरोपियों के संबंध में इनपुट मिला। पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरी कोमल सिंह नेताम के द्वारा एएसआई राजपूत के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेखर सिन्हा, आरक्षक सौरभ साहू व बाबूलाल मरकाम की टीम गठित कर फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना किया।

उक्त टीम के द्वारा फरार आरोपियो – 1. धर्मेंद्र कुमार साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 40 वर्ष एवं 2. घनश्याम साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी ग्राम शंकर नगर खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।