वजन त्यौहार : धमतरी शहर के 806 बच्चों का लिया गया वजन

186

किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच और बीएमआई लिया गया
धमतरी | प्रदेश सहित जिले में भी गत 7 जुलाई से आगामी 16 जुलाई तक वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत परियोजना अधिकारी, धमतरी शहरी श्रीमती चित्ररेखा यादव ने बताया कि धमतरी शहर के कुल 60 आंगनबाड़ी केन्द्रों में शून्य से पांच साल तक के बच्चों का वजन लिया जा रहा है तथा उनकी भुजा और ऊंचाई मापी जा रही है। साथ ही किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन और बीएमआई किया जा रहा।


श्रीमती यादव ने बताया कि अब तक शहर के 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुल 806 बच्चों का वजन लिया गया और उनकी भुजा एवं ऊंचाई मापी गई। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जो नियत तिथि में आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं पहुंचे, उनका वजन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दूसरे दिन अथवा बच्चे के घर जाकर लिया जाएगा ताकि कोई बच्चा छूटने ना पाए। बताया गया कि यदि किसी परिवार में कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्ति हैं, तो ऐसे बच्चों का वजन 20 जुलाई के पहले लिया जाएगा। अब तक शहर के 96 किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन एवं बीएमआई लिया गया है। कोविड 19 के पालन के मद्देनजर ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जहां स्थान का अभाव है, वहां के शेष किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन एवं बीएमआई दूसरे दिन आंगनबाड़ी केन्द्र में अथवा शहर के 13 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में ली जाएगी। गौरतलब है कि वजन त्यौहार को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से दल का गठन किया गया है।