लोमश ऋषि आश्रम परिसर में सौंपा गया भगवान श्री राम का रथ

520

धमतरी |  प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मंशा अनुसार जिले में राम वन गमन परिपथ के तहत पर्यटन रथयात्रा एवं बाइक रैली का आयोजन धूमधाम से किया गया। ग्राम पंचायत रुद्री स्थित विख्यात रुद्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर से प्रस्थान कर रथ यात्रा एवं बाइक रैली का जत्था ग्राम मुड़पार, भोयना, मथुराडीह होते मगरलोड विकासखंड के ग्राम सलोनी, बोरसी, सोनेवारा, भरदा, परसवानी होते हुए पावन ग्राम मधुबन पहुंचा।

ग्राम मधुबन में आयोजित मंचीय समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने संबोधित कर राम वन गमन परिपथ के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ नागरिक शरद लोहाना  ने भगवान श्री राम के चरित्र का अनुसरण करते हुए जीवन मूल्यों को श्रेष्ठ बनाने पर जोर दिया।

इसके बाद पर्यटन रथ

एवं बाइक रैली ग्राम बड़ी करेली, भेंड्री, बुड़ेनी-नवागांव होते हुए त्रिवेणी संगम पर स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर के समीप लोमश ऋषि आश्रम पहुंचा। यहां पर रथ को गरियाबंद जिले के राजिम में पूजा आरती के साथ सौंपा गया।

इस दौरान मार्ग में पड़ने वाले सभी गांवों में ग्रामीणों के द्वारा रथयात्रा तथा इसमें शामिल बाइक में सवार लोगों का पुष्पवर्षा करके भव्य स्वागत किया गया, साथ ही भगवान श्री राम के जयघोष के नारे लगाए गए। इस अवसर पर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।