लीनेस क्लब ने किया पर्यावरण योध्दाओ का सम्मान

184

धमतरी | धमतरी लीनेस क्लब द्वारा रुद्री में स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण योद्धाओं का सम्मान किया मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर विजय देवांगन कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि आज इन सभी सम्मान पाने वाले बहुत सुंदर कार्य कर रहे हैं |

हमारे धमतरी में ये अपने कीमती समय निकाल कर समाज हित में कार्य कर रहे हैं जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है और हम अगर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करेंगे तो भविष्य में इसका लाभ निश्चित मिलेगा आज हम पेड़ लगाएंगे तो कल जी पाएंगे विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल ने सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा यदि ऐसे हर एक व्यक्ति समाज के प्रति ध्यान दें तो निश्चित हमारे धमतरी हरा भरा पहले की तरह एक बार फिर हो जाएगा। जिसमें उपस्थित चार्टर सचिव लीनेस उषा गुप्ता , लॉयन्स अध्यक्ष दिलावर रोकड़िया , लॉयन्स सचिव मनोज सोनी पॉलीटेक्निक कॉलेज के संदीप सिंह संगीता अग्रवाल ,राहुल श्रीवास्तव , प्रभा श्रीवास्तव ,कामिनी कौशिक ,भारती खंडेलवाल ,सचिव ज्योति शांडिल्य वहीं लीनेस अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने कहा जो नेक कार्य करते हैं उनका सम्मान होना

ही चाहिए और ये सभी सम्माननीय है जो अपने कीमती समय निकाल कर ऐसा नेक कार्य करते हैं पर्यावरण योद्धा सम्मान पाने वालों पुलिस विभाग एस आई शत्रुघन पांडे , जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष गुड्डा रजक , कृषि सभापति जागेन्द्र साहू , सुनील कुमार साहू , आयुष गोलछा , डी के नेताम , हेमंत हिरवानी , सूर्यप्रकाश गुप्ता , वहीं गुड्डा रजक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया |