रासेयो की विशेष शिविर का शुभारंभ

148

धमतरी | शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली धमतरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर जो 25 नवम्बर से 31 नवम्बर ग्राम पेंडारवानी में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन समारोह श्री सत्यवान साहू सरपंच मुख्य अतिथि तथा अध्यक्षता खिलेश्वर साहू उपसरपंच एवं टी आर नागवंशी प्राचार्य एवं विशिष्ट अतिथि श्री गिरधारी लाल देवांगन पूर्व सरपंच कुंज लाल साहू ग्राम अध्यक्ष लखन लाल देवांगन समाज सेवी फिल्मकार राजेंद्र देवांगन पंच भुनेश्वरी पटेल पंच नगीना यादव पंच सावित्री साहू पंच भागचंद साहू पंच कृष्णा देवांगन पंच रामेश्वर साहू पंच महेंद्र चेलक पंच त्रिलोचन देवांगन पत्रकार के कर कमलो से संपन्न हुआ मुख्य अतिथि श्री सत्यम साहू ने कहा कि युवा रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों से जुड़ कर अपनी प्रतिभा का विकास तो करते ही हैं साथ ही समाज को अपने ऊर्जा से गति से प्रदान करते हैं|

प्राचार्य टीआर नागवंशी ने स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है अतिथियों ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया इस अवसर पर स्वयं सेवकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण बुजुर्ग युवा एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए तथा स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया