छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए लोग प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हो रहे वाकिफ

101

मगरलोड में आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने निःशुल्क पुस्तक, पॉम्पलेट और ब्रोशर वितरण को बताया जनोपयोगी

धमतरी । प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसम्पर्क विभाग द्वारा मगरलोड में विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मगरलोड में आज आयोजित इस प्रदर्शनी का सिहावा विधायक एवं उपाध्यक्ष, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने अवलोकन कर इसे सराहा। उन्होंने कहा कि छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए लोग प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वाकिफ हो रहे हैं। साथ ही यहां निःशुल्क वितरित किए जा रहे राज्य शासन की उपलब्धियों को दर्शाती पुस्तक, पॉम्पलेट और ब्रोशर इत्यादि को उन्होंने जनोपयोगी बताया।

विकास प्रदर्शनी का अवलोकन जनपद पंचायत अध्यक्ष मगरलोड श्रीमती ज्योति ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भी किया। खिसोरा के श्री गिरेश कुमार साहू, श्री कोमल राम पटेल, आलेखुंटा के श्री रोहित नेताम, कोरगांव के श्री हरिश्चन्द्र साहू, मोतिमपुर के रमेश कुमार टंडन इत्यादि ने छायाचित्र प्रदर्शनी को काफी सराहा। गौरतलब है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड में आज पंचायत पदाधिकारियों का सम्मिलन आयोजित किया गया था, जहां जनसम्पर्क विभाग की विकास प्रदर्शनी लगाई गई।