मास्क नहीं लगाने वालों पर लगाया गया 2100 रूपए का अर्थदण्ड

366

कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए निगाह रखने गठित दल द्वारा

धमतरी कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने और निगाह रखने कलेक्टर पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी ने दल गठित

किया है। गठित दल द्वारा प्रतिदिन दुकानों सहित अन्य स्थानों में मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग सहित दो गज की दूरी अपनाने की समझाईश दी जा रही है। इसी सिलसिले में आज डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक सहित राजस्व एवं नगर निगम के अमले द्वारा शहर के दुकानों और बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सदर बाजार एवं गोल बाजार की दुकानों में मास्क नहीं लगाने वाले दुकानदारों, व्यापारी और आम जनता से बतौर जुर्माना 2100 रूपए वसूला गया।